नगर पालिका ने 83 आवंटित दुकानों का किराया जमा नहीं करने पर 32 दुकानों में गुरुवार को तालाबंदी की कार्रवाई की। इन दुकानों पर 50 लाख रुपए किराया व प्रीमियम बकाया है। राशि वसूली के लिए नगर पालिका ने कई बार संबंधितों को नोटिस भी जारी किए
कमरुन निशा

जिला कोरिया बैकुंठपुर नगर पालिका ने 83 आवंटित दुकानों का किराया जमा नहीं करने पर 32 दुकानों में गुरुवार को तालाबंदी की कार्रवाई की। इन दुकानों पर 50 लाख रुपए किराया व प्रीमियम बकाया है। राशि वसूली के लिए नगर पालिका ने कई बार संबंधितों को नोटिस भी जारी किए है।दुकानदारों की ओर से बकाया जमा नहीं कराया गया तो नपा ने सख्ती दिखाते हुए गुरुवार दोपहर को दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई शुरु कर दी। नपा द्वारा किराया वसूली के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन राशि जमा नहीं होने पर दुकानांे को सील करवा दिया गया। नपा के अमले ने बकायादारों को राशि जमा कराने की हिदायत भी दी। हालांकि इस दौरान कई बकायादारों से नपा अमले की बहस भी हुई। नपा द्वारा की गई तालाबंदी की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पहले दिन पांच दुकानदारों ने नपा कोष में 3 लाख 55 हजार रुपए जमा कराए है। 000 नपा सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने बताया कि दुकानों पर 50 लाख रुपए की मोटी रकम बकाया है। पहले दिन 3 लाख 55 हजार रुपए मिलने पर पांच दुकानों के ताले खुलवाए गए है, 27 दुकानों को सील रखा गया है। अब जब तक दुकानदार बकाया राशि जमा नहीं कर देते नपा ताले नहीं खोलेगी।