कांग्रेश सरकार वादा निभाओ मुंह ना छुपाओ किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ बैकुंठपुर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल जी के नेतृत्व में।
कमरून निशा
पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े जी के द्वारा बताया गया कि कांग्रेश सरकार के वादाखिलाफी धान खरीदी में अव्यवस्था बारदानों की कमी धान उठाओ नहीं हो रहा धान का बोरा ब्लैक मेलिंग में बिग रहा किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े जी के द्वारा बताया गया निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला के सभी ब्लाकों में 12:00 बजे से धरना प्रदर्शन 4:00 बजे तक बैकुंठपुर जामपारा मंडी सोनहत मनेंद्रगढ़ भरतपुर खडगवां मे धरना प्रदर्शन आमसभा की गई



मुंह न छिपाओ कांग्रेश सरकार किसानों के साथ गलत कर रही है जो वादा किया था एक भी वादा पूरी तरीके से नहीं निभाया धान खरीदी में रकबा काट दिया गया धान खरीदी समितियों में बोरे की कमी गरीब किसान बोरा कहां से लाए कि अपना धान बिक्री करें धान खरीदी समिति में कांग्रेश सरकार गरीब किसानों के अधिकारों को छल रही है किसान भाइयों को नुकसान पहुंचा रही है ।
