सुदूर वनांचल कोटाडोल में पहुंचा जिला प्रशासन, वनाधिकार नियमों की जानकारी और प्रशासनिक सुविधाएं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने की संवेदनशील पहल को मिला जनता का बेहतर प्रतिसाद, कलेक्टर श्याम धावडे

kamrun nisha


शासन की योजनाओं का लाभ शिविर के जरिए लोगों तक पहुंच रहा, सविप्रा उपाध्यक्ष कमरो ने शिविर की सफलता पर प्रशासन को दी बधाई
शासन द्वारा वनाधिकार पट्टा जारी करने के नियमों का सरलीकरण, आदिवासी जनता को जरूर मिलेगा भूमि उपभोग का अधिकार, साथ ही आदिम जनजातियों को शत प्रतिशत मिलेगा जाति प्रमाण-पत्र – कलेक्टर धावड़े
654 वनाधिकार पत्रकों की पुनर्समीक्षा, जनचैपाल में लिए गए 800 से ज्यादा आवेदन, मौके पर ही 100 आवेदनों का निराकरण, 1 माह में सम्पूर्ण निराकरण
3178 जाति प्रमाण पत्र, 832 किसान क्रेडिट कार्ड, 40 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण 84 ग्राम पंचायतों से पहुंचे लोग,

कोरिया 31 दिसम्बर 2021/विकासखण्ड भरतपुर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कोटाडोल में जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल के तहत आयोजित व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक पुनर्समीक्षा शिविर सह कलेक्टर जनचैपाल में ग्रामीण आदिवासी जनता का उत्साह देखते ही बनता था। ग्रामीणो की मांग एवं समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित निराकरण से लोगो की मदद करने की मंशा से जिला प्रशासन द्वारा कोटाडोल में शिविर का आयोजन किया गया जहां 654 निरस्त व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रकों के 257 प्ररकणों पर पुनर्समीक्षा की गई। कलेक्टर जनचैपाल में राजस्व प्रकरण, जनपद एवं जाति, आय, निवास, बिजली बिल, राशन कार्ड, सौर उपकरण लगाने, किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित 800 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए जिनका 1 माह के भीतर लगातार फॉलो अप कर निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही 3 हजार 178 जाति प्रमाण पत्र, 832 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण और बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए।
शिविर में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत के विधायक श्री गुलाब कमरो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होनें शासन की योजनाओं को लाभ षिविर के माध्यम से लोगो तक पहुचाने के लिए जिला प्रषासन की इस पहल की सराहना की और षिविर की सफलता पर प्रषासन को बधाई दी।


शिविर में कलेक्टर श्याम धावड़े ने मौजूद ग्रामीण जनता को वन अधिकार अधिमान्यता नियम 2006 की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि शासन द्वारा वनाधिकार पटटा जारी करने के नियमों के सरलीकरण किया गया है। विशेष पिछड़ी जनजातियों और परंपरागत वन निवासियों को काबिज भूमि पर उनका अधिकार जरूर मिलेगा। उन्होनें राजस्व व पंचायत के जमीनी अमले को सहयोग करने कहा। उन्होनें कहा कि जनता की मदद के लिए ये शिविर आयोजित किये जा रहे है। इनका लाभ उठाए और बेहतर प्रशासन में हमारा सहयोग करें।
3000 जाति प्रमाण पत्र, 832 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, 200 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य मेगा कैम्प निःषुल्क जाॅच, षिविर को मिला जनता का बेहतर प्रतिसाद
कोटाडोल में आयोजित षिविर को जनता का बेहतर प्रतिसाद मिला। शिविर में 3178 हितग्राहियों को जाति प्रमाण का वितरण किया गया। 832 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, 158 हितग्राहियों को तिरंग पटटा, 44 हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, 40 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किये गये जिसमें
ट्रायसाइकिल, बैसाखी, मोट्राईसाइकिल, छडी एवं व्हीलचेयर शामिल है।
इसी तरह 106 हितग्राहियों को निवास प्रमाण पत्र, 10 हितग्राहियों को सरसो मिनीकिट, 4 हितग्राहियों को प्रसूति सहायता चेक, 08 नवीन श्रम पंजीयन कार्ड, 07 हितग्राहियों को नोनी सुरक्षा योजना के तहत सदस्यता प्रमाण पत्र, 08 बच्चों को अन्नप्राषन, 10 महिलाओं की गोदभाराई, 12 हितग्राहियों को गेहू मिनी किट एवं 03 हितग्राहियों को मछली विभाग द्वारा महाजाल का वितरण किया गया।
षिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत, अनुविभगीय अधिकारी राजस्व भरतपुर, जनपद पंचायत भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published.