195 बटालियन के ० रि ० पू ० बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत आवश्यक सामग्रियो का वितरण

kamrun nisha

प्रेस विज्ञप्ति
195 बटालियन के ० रि ० पू ० बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत आवश्यक सामग्रियो का वितरण
दिनांक 2/2/2022 को 195 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा ग्राम – छिंदनार एवं बडेकरका में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम- छिंदनार एंव बडेकरका के पुरुष , महिलाएं एवं छात्र – छात्राऐं सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को देश – विदेश की ताजा हालात से रूबरू कराने एवं भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभान्वित योजनाओ की जानकारी के साथ – साथ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज के मुख्य धारा से भटके युवाओ को मुख्य धारा में लाने एवं हिंसा छोड शान्ति और विकास के रास्ते पर चलने के लिये लोन वर्राटु अभियान से ग्रामीणों को अवगत कराया गया ।

इसके साथ – साथ दूर दराज इलाके में रहने वाले नागरिको के मनोरंजन एवं देश – विदेश के समाचार सुनने हेतु रेडियो वितरण तथा दुर्गम क्षेत्रों में जहाँ बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है उनके दैनिक उपयोग हेतु सोलर लैम्प तथा सोलर रोड लाईट का वितरण किया गया । मच्छरो एवं मलेरियॉ जैसी बीमारियों से बचाव हेतु मच्छरदानी का वितरण किया गया । इसके अलावा विभिन्न प्रकार की बिमारियों से ग्रसित ग्रामीणों को उपचार हेतु विभिन्न आवश्यक दवाईयों के साथ मल्टी विटामिन टेबलेट इत्यादि का वितरण भी किया गया । वर्तमान समय में कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु मास्क तथा उपयोगी वस्तुओ का भी ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि वी ० प्रताप सिह , कमाण्डेंट- 195 बटालियन ● सी ० आर ० पी ० एफ ० द्वारा ग्रामीणो तथा नवयुवको को हिंसा का मार्ग छोडकर मुख्य धारा से जुडने तथा भारत सरकार द्वारा चलाये जा रही योजनाओ से लाभान्वित होने के बारे में जागरूक किया गया ।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत ‘ टेराफिल ‘ जल शुद्धि करण प्लांट लगाकर ग्राम – छिंदनार , बडेकरका के आस पास के ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया । कमाण्डेंट- 195 बटालियन सी ० आर ० पी ० एफ ० के द्वारा अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए प्लांट के फायदे , जल का महत्व एवं संरक्षण के संबंध में भी आम जनता को जागरूक किया गया । ग्रामीणों को मौसम / जल संबंधी बीमारियों एवं क्षेत्र से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक किया । 195 बटालियन की ओर से आयोजित किए गए सिविक एक्शन कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही तथा 195 बटालियन सी ० आर ० पी ० एफ ० के इस कार्य के लिए ग्रामीणों द्वारा भरपूर सराहना की गई । इस मौके पर 195 बटालियन के राजीव कुमार , द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार यादव , उप कमा ० जगदेव सिंह यादव , उप कमा ० व मनीष कुमार , सहा ० कमा तथा अशोक सिंह तोमर सहा ० कमा ० डॉ ० एन ० के ० बसवाराज के साथ बटालियन के कई जवान भी उपस्थित थें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.