कर्मचारियों ने निकाली विशाल मशाल रैली, महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा की मांग।

kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर ,,कर्मचारियों ने निकाली विशाल मशाल रैली, महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा की मांग
बैकुंठपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले जिले में अपने दो सूत्रीय मांगो को लेकर जिले के कर्मचारी अधिकारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा।कर्मचारियों के द्वारा केन्द्र के समान देय तिथि से 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृह भाड़ा भत्ता न देने के विरोध में न्याय मशाल रैली निकाली गई, जो धरना स्थल प्रेमा बाग से जनपद पंचायत तिराहा फव्वारा चौक घड़ी चौक होते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तथा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर रैली एसएससीएल चौक इंदिरा पार्क होते हुए पुनः धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंची मसाल रैली के द्वारा राज्य शासन का ध्यान आकृष्ट करना था.


विदित है कि महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता के संबंध में पर्यवेक्षक ओंकार सिंह ने कहा कि न्यायिक विभाग राजस्व विभाग वन विभाग स्वास्थ्य विभाग पंचायत ग्रामीण विकास विभाग जल संसाधन विभाग ग्रामीण यांत्रिकी विभाग पशु चिकित्सा विभाग कृषि विभाग महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी के हड़ताल पर चले जाने के कारण कार्यालय में ताला लटक रहा है किंतु विभागीय मंत्री को चिंता नहीं है कि कर्मचारियों के दो सूत्रीय मांगों को पूरा कराने मुख्यमंत्री जी से बात कर मांगे पूरा कराना चाहिए और हड़ताल का पटाक्षेप कराना चाहिए परंतु मूकदर्शक बन कर चुप्पी साधे बैठे है।
प्रत्येक कर्मचारी ने हाथ में मशाल थामकर इस एकता रूपी अग्नि को जलाए रखने का प्रण लिया जिसमें राजस्व,परिवहन विभाग, पंचायत विभाग,स्वास्थ्य विभाग , पी डब्लयू डी, पी एच ई,आर ई एस, महिला बाल विकास,कृषि, उद्यानिकी, रेशम, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि स्नातक संघ,आर एम ए संघ,न्यायिक कर्मचारी संघ,राजपत्रित अधिकारी संघ,सहायक शिक्षक फेडरेशन,वाहन चालक संघ समेत
82 विभागों के कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित रहे वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए पन्ना के द्वारा कहा गया कि हम कर्मचारी लोगों ने जान जोखिम में डालकर कोरोना काल में शासन और जनता की पूरे तन मन से सेवा की है लेकिन आश्चर्य की बात है कि राज्य शासन कर्मचारियों को सम्मानित करने के बजाए उनके हक व अधिकार DA व एचआरए से भी वंचित किया है जबकि पूरा देश व छ ग के पड़ोसी राज्य भी कोरोना महामारी से प्रभावित होते हुए भी अपने कर्मचारियों को हक DA एचआरए स्वीकृत किये हैं

वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश ने कहा कि राज्य शासन कर्मचारियों के परेशानी को देखते हुए हमारी मांग पूर्ण करें अन्यथा हमारा आंदोलन और भी तीव्र होगा

डॉ जेपी कंवर ने कहा कि अभी तक शासन ने सुध नहीं ली है शासन कहती है कि हमारी वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है जब 4 वर्ष से वित्तीय स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है तो आने वाले 1 वर्ष में शासन ऐसा क्या कर लेगी की वित्तीय स्थिति सुधर जाएगी जब भी कर्मचारियों को देने की बात आती है तो शासन वित्तीय भार का बहाना करती है

पटवारी संघ से चंद्रिका प्रसाद पैकरा ने कहा कि हम सुबह बैठेंगे शाम बैठेंगे, बैठेंगे पूरी रात
लेकर रहेंगे अपना अधिकार सरकार ने अपना वेतन बढ़ा लिया भर लिया अपना पेट

राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि सब्र का बांध अब टूट चुका है कर्मचारी अधिकारियों का गुस्सा फूट चुका है और शासन ने भरी बरसात के के मैदान में बैठने को मजबूर किया है
अपने कविता के माध्यम से शासन को जगाने का अभूतपूर्व प्रयास किया
न्यायालय कर्मचारी संघ के चतुर्थ वर्ग अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि DA,एचआरए हमारी जायज मांगे है येअवश्य पूरी होगी कोषाध्यक्ष शिवलाल राजवाड़े ने कहा कि जब इतिहास लिखा जाएगा तो इस यज्ञ रूपी हड़ताल में आहुति देने वाले हमारे जांबाज कर्मचारी साथियों का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा हम सबके हड़ताल से ठप पड़ा हर काम,
पूरा करके मांग को रख लो अपनी लाज

आज 26अगस्त के आंदोलन व रैली में संभागीय सह संयोजक राजेन्द्र सिंह,जिला संयोजक अशोक यादव,जिला महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा, डाक्टर एस के मिश्रा, ए.पन्ना वरिष्ठ उपाध्यक्ष फेडरेसन, सुरेश एक्का,जिला अध्यक्ष सचिव संघ शिवलाल राजवाड़े,अनिल दुबे,प्रदेश महामंत्री सचिव संघ सादिर खान,संभागीय वन कर्मचारी संघ पवन रूपोलीहा,अध्यक्ष राजस्व RI संघ मुकेश सिंह,तहसील अध्यक्ष बैकुंठपुर रामसाय रजवाड़े,जिला अध्यक्ष फेडरेशन आर पी मिश्रा, जिला अध्यक्ष पटवारी संघ भरत यादव, लिपिक संघ अध्यक्ष सादिक खान, अध्यक्ष पंचायत सचिव शिवलाल रजवाड़े,पटवारी तहसील अध्यक्ष संजय सूर्यवंशी,जिला अध्यक्ष आर एम ए स्वास्थ्य संघ परमेश्वर राजवाड़े,जमुना प्रसाद राजवाड़े अध्यक्ष वाहन चालक संघ, ,संभागीय अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक संघ अमृतलाल टुंडे, डाक्टर सुधांशु गुप्ता ,अध्यक्ष लिपिक संघ धीरज सिंह बघेल,अमरेश पांडेय, संदीप सिंह अध्यक्ष चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ,शैलेश सिंह ,उमेश कुमार कश्यप उपाध्यक्ष वाहन चालक संघ,कोषाध्यक्ष भगवान दास वाहन चालक संघ,सतीश देशलाहरे,अनिल कुजूर,नारायण दास,राम सुकुल,दिनेश कुमार,,बिजेश्वर प्रसाद,विजेंद्र लाल,रामलाल , छोटे लाल साहू,धनेश्वर,संदीप कुमार जायसवाल,शिवकुमार,उमेश कुमार,कमलेश्वर लाल,बृजभान सिंह,गणेश कुमार रजवाड़े,कबीर दास,, श्याम कुमार वर्मा,ईश्वर दास,दुष्यन्त सिंह,फूलचंद एक्का, अमरसिंह श्याम,रामदेव राम,योगेश कुमार गुप्ता,भानुमती,सुषमा साहू,शकुन्तला साहू,वंदना कुजूर, सौम्या गुप्ता,अंजलि गुप्ता, नेम कुमारी राजवाड़े,रामचन्द्र, भुनेश्वर सिंह,आशा भगत,ज्योति नेताम,संगीता खलखो,दिवाकर सिंह,महेंद्र सिंह ,राधा चरण,सज्जन सिंह, रानू कुर्रे ,उमेश कुमार श्रीवास्तव,रामप्रताप सिंह, हेमन्त साहू,सेवक राम मरावी,
एल एन यादव
कृषि विभाग ,मोनिका मरावी,कलेश्वर सिंह,
विनय कुमार,विजय तिर्की,दादूराम यादव,
स्वास्थ्य विभाग से परमेश्वर रा,पूजा वर्मा,पूनम नग्रैया, प्रत्युष तिवारी,
न्यायिक विभाग से
विमला शर्मा, औरलिया मिंज, सिम्मी आदित्य,आर के त्रिवेदी,दिनेश कुमार विश्वकर्मा,अजीत कुमार,देवराज शर्मा,रमेश मिश्रा,संतोष सिंह,अरविंद तिर्की,अशोक महिपाल,प्रशांत देवांगन,प्रतीक,अभिषेक सिंह,लालजीत बेक,एल बी जायसवाल,जनार्दन प्रसाद,संतोष कुमार,धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय,पवन हर कुमार कुशवाहा, यादव,रवि प्रकाश मिंज,प्रीतम कुमार कुमार,सुनील प्रधान,राजेश सिंह, समेत भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.