अवैध कार्यों का गढ़ बनता जा रहा चिरमिरी, कोयला कबाड़ का अवैध कारोबार तेजी से.फेल रहा, संरक्षण किसका प्राप्त है अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ।

kamrun nisha

अवैध कार्यों का गढ़ बनता जा रहा चिरमिरी

कोयला कबाड़ का अवैध कारोबार तेजी से

चिरमिरी(एमसीबी) जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक निगम चिरमिरी इन दिनों अच्छा खासा सुर्खियां बटोर रहा है कोयला का अवैध कारोबार से लेकर कबाड़ का गढ़ बनता जा रहा चिरमिरी जहां पर कबाड़ माफिया और कोयला माफिया बिना शासन प्रशासन के डर भाई के अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं वही आपको बता दें कि जहां एक तरफ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड चिरमिरी के महाप्रबंधक कोयले के अवैध कारोबार पर रोक लगा पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं वहीं पुलिस समय-समय पर अवैध कार्यों पर अंकुश लगाम लगाने का प्रयास करती रहती है विडंबना यही कहेंगे कि चिरमिरी जोकि काली हीरे की नगरी के रूप में जाना जाता रहा है वहीं जहां एक तरफ चिरमिरी क्षेत्र विस्थापन और लोगों के पलायन के कारण अपने अस्तित्व और भविष्य की लड़ाई लड़ रहा है वहीं पर कोयला माफिया और कबाड़ माफिया भी चिरमिरी को खोखला करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं आपको बता दें कि चिरमिरी क्षेत्र में कोयले का असीम भंडारण पाया गया है जिसे एसईसीएल चिरमिरी प्रबंधन बेतरतीब तरीके से उत्खनन कर कोयले की खदानों को बंद करने छोड़ दी है वहीं दूसरी ओर कई करोड़ों के खदानों में लगे लोहे और तांबे कबाड़ माफियाओं के नजर पर चढ़े रहते हैं और शासन प्रशासन के बिना किसी डर के कबाड़ का अवैध कारोबार जहां अनवरत जारी है वही कोयले का अवैध कारोबार भी इन दिनों चिरमिरी क्षेत्र में अपनी सुर्खियां बटोर रहा है यदि बात करें यहां के पुलिस प्रशासन की या फिर एसईसीएल प्रबंधन की तो इन अवैध कार्यों पर रोक लगा पाने में पूरे तंत्र फेल साबित हो गए हैं चिरमिरी क्षेत्र के आमा नाला डोमन हिल क्षेत्र के साथ चिरमिरी बरतुंगा और गेल्हापानी का लक्ष्मण झरिया क्षेत्र से कोयले का अवैध उत्खनन अपनी चरम सीमा पर चल रहा है वही कोल माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि जेसीबी मशीन और ट्रकों के माध्यम से कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है

यहां पर एक बात सोचना होगा कि चिरमिरी क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर आखिर किस का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण यही है कि चिरमिरी क्षेत्र अवैध कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है चिरमिरी क्षेत्र की किसी भी जनता जनार्दन से पूछने पर यह पता चल जाता है चिरमिरी क्षेत्र में कोयला और कबाड़ का अवैध कारोबार किस हक से चल रहा है अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस प्रशासन से लेकर एसईसीएल प्रबंधन इस अवैध कार्यों पर किस प्रकार से रोक लगा पाता है यह तो समय ही बताएगा। संरक्षण किसका प्राप्त है अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published.