कलेक्टर ने दी जिले में कोरोना परीक्षण एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति तथा कोविड हॉस्पिटल पूरी तरह तैयार होने की जानकारी

कमरून निशा
कोरिया 14 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोरोना परीक्षण एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति के साथ ही जिले में कोविड हॉस्पिटल की स्थापना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों में विदेशों से आये लोगों पर विशेष स्वास्थ्यगत निगरानी रखी जा रही है। जिले में आज की स्थिति में कुल 1586 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गये हैं। इसके साथ ही 20 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन पर रखा गया है। जिला अस्पताल में 02 लोगों को आइसोलेशन पर रख गया है। जिले से कोरोना के कुल 34 मामले सामने आये, जिन्हें परीक्षण हेतु भेजा गया था। परीक्षण में सभी निगेटिव पाये गये हैं।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोविड हॉस्पिटल की स्थापना की गई। चरचा में रीजनल हॉस्पिटल एवं बैकुंठपुर स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र को कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बैकुण्ठपुर में स्थित जिला अस्पताल एवं सेंट्रल हॉस्पिटल में आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। इसी तरह बैकुण्ठपुर, चिरमिरी एवं मनेन्द्रगढ़ में भी क्वारंटाइन बेड तैयार किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत भी कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.