बड़े – बड़े विशाल पेड़ो को अंधाधुंध काट कर सड़को पर गिराए लाॅकडाउन बैरियर बनाए गये। वन विभाग की आमला अधिकारी मौन , जंगल कटाई पर ठोस पहल नही।

कमरून निशा

समाचार – जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत चिल्का मे गत दिनांक 13 अप्रैल 2020 को मुख्य मार्ग पर स्थित घनाघोर जंगल पहाड़ी है जहा लाॅकडाउन का असर भारी मात्रा मे दिखा कही- कही तो बांस का बैरियर बनाए गए है

लेकिन चिल्का के सड़क मार्ग पर यातायात पुरी तरह से सील है नाग गुफ़ा के पास बड़े – बड़े पेड़ो को जगह – जगह काटकर सड़को पर गिरा दिया गया है जबकि बड़े पेड़ो को अंधाधुंध काटना प्रतिबंध लगा है

लेकिन यह क्षेत्र पर पेड़ो की धज्जियां उड़ा रहे है परंतु वन विभाग ने इसके रोकने मे कोई पहल नही किया है आमला अधिकारी मौन है। ऐसे स्थिति रही तो पुरी जंगल की अंधाधुंध कटाई होती रहेगी अधिकारी मजे कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्र मे लाॅकडाउन का असर जोरदार है कोई भी व्यक्ति आ न ही जा सकता है किसी भी अपातकाल पर लेकिन ग्रामीण अपने घरो की काम-काज नियमता से कर रहे है अभी ज्यादातर महुआ बिनने मे लगे हुए है ग्रामीणो की पसंदीदा चीज महुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.