जनचौपाल में राजस्व मामले में मिली शिकायत, कलेक्टर ने की त्वरित कार्रवाई, पटवारी के निलंबन और विभागीय जांच शुरू करने के दिए निर्देश.

kamrun nisha

जनचौपाल में राजस्व मामले में मिली शिकायत, कलेक्टर ने की त्वरित कार्रवाई, पटवारी के निलंबन और विभागीय जांच शुरू करने के दिए निर्देश
कलेक्टर जनचौपाल में मिले 57आवेदन

साप्ताहिक समयसीमा की बैठक के पश्चात आयोजित जनचौपाल में आवेदक अपने आवेदन लेकर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के समक्ष प्रस्तुत हुए। आज जनचौपाल में कुल 57 आवेदन प्रस्तुत किए गए। इस दौरान आवेदक श्याम बिहारी ने भी अपना आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। आवेदन में लंबे समय से न्यायालय नायब तहसीलदार पटना के फर्द आदेश के बाद भी हल्का पटवारी द्वारा भूमि का फर्द सूची तैयार कर प्रस्तुत ना कर कार्य में लापरवाही की शिकायत की गई थी। जिसपर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही की। उन्होंने सक्षम प्राधिकारी को संबंधित हल्का पटवारी दिवाकर सिंह को निलंबित करने और विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.