स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अध्यक्ष रेणुका सिंह ने किया जिला पंचायत में ध्वजारोहण

kamrun nisha

बैकुण्ठपुर – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कोरिया में अध्यक्ष रेणुका सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, सदस्य वंदना राजवाड़े उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर प्रातः साढ़े सात बजे जिला पंचायत अध्यक्ष सिंह ने जिला पंचायत कोरिया में ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान के पष्चात जिला पंचायत के मंथन कक्ष में जिला पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों को अपना शुभकामना संदेष देते हुए कहा कि आजादी के वीर बलिदानियों को याद करने के लिए ही स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। हमें अपनी आजादी के लिए कई सालों तक देष के अनगिनत सपूतों की आहुति देनी पड़ी है तब हम अपने देष को आजाद करा पाए हैं इसकी रक्षा के लिए हमें सदैव सजग और तत्पर रहकर देषहित में काम करना होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आशुतोष चतुर्वेदी ने भी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अमृत काल में देष पूरी गति के साथ अपनी तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन कर इस गति को और तेज करना होगा ताकि हमारा प्रदेश और प्रदेशों से मिलकर बना यह देश जल्द विकास की उचांई को पा सके। मंथन कक्ष में इस समारोह के अवसर पर अपने पदीय दायित्वों को बखूबी निर्वहन करने वाले दो अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में वित्तीय प्रबंधन देख रहे रितेष पाटीदार और प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी सुश्री ऋतु अग्रवाल को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जिला पंचायत में उप संचालक पंचायत ऋतु साहू, लेखाधिकारी धनराज सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी एलेक्जेंडर पन्ना, प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी सुश्री रितु अग्रवाल सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.