गुरू सिंह सभा की बेहद उत्साहित संगत के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया अतः 26/11/2023को प्रभात फेरी निकाली गई सुबह 4.50बजे गुरुद्वारा से नगर में कीर्तन करते हुए। हनी सिंह समस्त पंजाबी परिवार द्वारा
वाहेगुरु जी खालसा वाहेगुरु जी की फतेह गुरुद्वारे से कीर्तन करते हुए नगर में प्रभात फेरी निकाली गई हर्ष उल्लास के साथ हनी सिंह के द्वारा बताया गया
इस वर्ष श्री गुरू नानकदेव जी की जयंती को हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतू कार्यक्रम रखें जा रहे हैं ।इसी कड़ी में गुरुद्वारा साहिब जी में सहज पाठ चल रहें हैं तथा गुरू सिंह सभा की बेहद उत्साहित संगत के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। हैं। अतः 26/11/2023को प्रभात फेरी निकाली गई है।सुबह 4.50बजे गुरुद्वारा
साहिब जी से प्रभातफेरी निकाली गई तथा प्राभत फेरी नगर में कीर्तन करते हुए
गुरुद्वारा साहिब वापस पहुंचेगी।वापसी उपरांत निशान साहिब जी को चोला बदला जाएगा तदोपरान्त संगत के लिए चाय नाश्ते की सेवा प्रधान जी के द्वारा रखी गई है।सारी संगत अपना अमूल्य समय दें कर प्रभात फेरी में रंगत लाये है।