होलिका दहन के दिन चरचा कॉलरी में तलवार लहराते आदतन अपराधी अशोक केवट को कोरिया पुलिस पकड़ा, आरोपी के विरुद्ध 18 मामले है पंजीबद्ध.

kamrun nisha

➡️होलिका दहन के दिन चरचा कॉलरी में तलवार लहराते आदतन अपराधी अशोक केवट को कोरिया पुलिस पकड़ा, आरोपी के विरुद्ध 18 मामले है पंजीबद्ध

➡️त्योहारो के मद्देनजर कोरिया पुलिस सतत निगाह रखकर कर रही है सघन पेट्रोलिंग

अपराध क्रमांक 79/24

धारा – 25, 27 आर्म्स एक्ट

आरोपी का नाम :-
अशोक केवट पिता राम आश्रय केवट उम्र 45 वर्ष वर्तमान निवासी सुभाष नगर एसईसीएल क्वार्टर चरचा जिला कोरिया स्थाई निवासी शकीन भदौली बाजार थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश

होलिका दहन, होली के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा जिले भर में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसी दौरान होलिका दहन के दिन जानकारी मिली कि अशोक केवट पिता राम आश्रय केवट उम्र 45 वर्ष वर्तमान निवासी सुभाष नगर एसईसीएल क्वार्टर चरचा जिला कोरिया स्थाई निवासी शकीन भदौली बाजार थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश विगत कुछ दिनों से चरचा कालरी में नौकरी करने के लिए भटगांव जिला सूरजपुर से स्थानांतरण पर आया हुआ है। जो रविवार के दिन दोपहर १२ बजे सुभाष नगर चरचा कालरी मेन रोड में शराब के नशे में एक लोहे की नंगी तलवार लेकर लहरा रहा था, जिससे आमजन काफी भयभीत थे।

उक्त घटना की जानकारी जैसे ही चरचा पुलिस को मिली, थाना प्रभारी चरचा द्वारा उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया ने तत्काल उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर थाना प्रभारी चरचा अनिल किंडो, उ.नि. अब्दुल मुनाफ एवं प्र.आ. सत्येंद्र तिवारी मौके पर पहुंचकर आरोपी के हाथ से एक लोहे की नंगी तलवार को जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।

कोरिया पुलिस की सक्रियता से अप्रिय घटना होने से टल गई। आरोपी के विरुद्ध थाना चरचा में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल बैकुंठपुर दाखिल किया गया है।

इसके पूर्व आरोपी के विरुद्ध थाना भटगांव जिला सूरजपुर में 16 मामले दर्ज हैं तथा थाना चरचा में दो मामला दर्ज है, जो प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश है तथा कुछ मामलों में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दंडित भी किया जा चुका है। आरोपी के विरुद्ध 18 मामले माननीय न्यायालय में चल रहे हैं। कोरिया पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखकर सघन पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.