छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न May 14, 2020May 14, 2020 Kamrun Nisha 0 Comments कमरून निशा कोरिया 14 मई 2020/ एससीईआरटी रायपुर के कोरिया जिला प्रभारी श्री ए शाश्वत द्वारा कोरिया जिले में चल रही ऑनलाइन शिक्षा पढ़ई तुंहर दुआर की समीक्षा की गई। पढ़ई तुंहर दुआर के तहत शिक्षकों द्वारा बच्चों को वेबैक्स ऐप के माध्यम से समय सारणी के अनुसार कक्षावार विषय को अनुरूप अध्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए राज्य द्वारा निर्मित पोर्टल में सभी शिक्षकों का शत-प्रतिशत पंजीयन एवं बच्चों के पंजीयन पर विशेष जोर दिया गया है। साथ ही अध्यापन के उपरांत बच्चों के मन में उठी शंकाओं को पोर्टल में अपलोड कर उनका समाधान शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। श्री शाश्वत ने बैठक में कहा कि पाठ्यक्रम अनुरूप पाठ्य सामग्री का निर्माण कर अप्रूवल टीम के माध्यम से अधिक से अधिक सामग्री पोर्टल में अपलोड किया जाये। उन्होंने शिक्षकों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया एवं जिले में चल रहे जिला स्तरीय वर्चुअल क्लास की सराहना की। आने वाले समय में सभी विकासखंड के नोडल अधिकारियों एवं खंड स्रोत समन्वयकों के साथ विकासखंड अंतर्गत की जा रही वर्चुअल क्लास के संबंध में भी समीक्षा बैठक ली जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले के सभी शिक्षकों से आग्रह किया गया कि संकुल स्तर पर आयोजित होने वाले वर्चुअल क्लास में अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ा जाये एवं पंजीकृत शिक्षकों एवं बच्चों को सत्यापित करते हुए शत प्रतिशत पोर्टल में पंजीयन सुनिश्चित किया जाये। इस समीक्षा बैठक में जिले के नोडल अधिकारी श्री शैलेंद्र पोद्दार एवं अन्य अधिकारी, डाइट से एकेडमिक सदस्य, डीएमसी, एपीसी सभी बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, सीएसी, सभी अप्रूवल टीम के सदस्य, एवं सभी वर्चुअल क्लास में अध्यापन कराने वाले शिक्षकगण के साथ सभी विकासखंड के नोडल अधिकारी और संकुल के नोडल अधिकारी भी उपस्थिति रहे। WhatsApp Facebook Twitter LinkedIn