सड़क दुर्घटना में बुरी तरह कुचले गए दो युवक एक युवक गम्भीर रौंदे गए दो युवकों की कोई पहचान नहीं गंभीर हालत में विकास लकरा को किया गया रिफर2

Kamrun nisha
अंबिकापुर से रामानुजगंज की ओर जाती हुई सड़क क्रमांक 343 में घटी दर्दनाक घटना। घटना में दो युवक बुरी तरह ट्रक से कुचले गए और एक की हालत गंभीर।
संध्या 7:30 बजे बलरामपुर स्थित डीएफओ बंगले के सामने ही अंबिकापुर से रामानुजगंज की ओर जाती हुई सड़क क्रमांक 343 में दो बाइक सवार अचानक एक दूसरे से टकराकर गिरे जिसमें पल्सर में सवार विकास लकरा की हालत बहुत गंभीर है वहीं पर अन्य दो युवक सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सी जी 15 ए सी 4001 के नीचे रौंद गए।
मिली जानकारी के अनुसार अलगदीहा निवासी विकास लकरा जिला अस्पताल में भर्ती अपनी मां को देखने बलरामपुर आ रहा था और दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आती नहीं एक बाइक जिसमें दो युवक सवार थे। तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइक एक दूसरे से टकराई और पीछे से आ रही ट्रक के नीचे आ गया और ट्रक के पहिये से पूरी तरह से रौंदा गए हैं जिनकी पहचान करना मुश्किल। वहीं अलगदीहा निवासी विकास लकड़ा को सिर पैर और अंदरुनी गंभीर चोट होने के कारण अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है। रानी गए दो युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। रौंदे गए युवक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 डीएफ 7170 में सवार थे।
बताया जा रहा है कि जिस ट्रक के नीचे युवक रौंदे गए हैं उस ट्रक के मालिक का नाम शैलेश कुमार गुप्ता है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में अचानक एक दूसरे से टकराई और सड़क पर गिर पड़े जिसे पीछे से आती हुई ट्रक बचाने की कोशिश करते हुए रौंद डाला। इस घटना में दो युवकों की घटना स्थल पर ट्रक द्वारा रौंदे जाने से मौत हो चुकी है जिनकी अब तक कोई भी पहचान नहीं हो पायी है।
बलरामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मर्म कायम कर लिया है और युवकों की पहचान ढूंढने की कोशिश में लगा है वहीं पर बलरामपुर क्षेत्र के युवा नेता धीरज सिंह देव भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जायजा ले रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.