कलेक्टर ने किया खड़गवां विकासखण्ड का दौरा

कोरिया 26 जून 2020/ कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने अपने भ्रमण के दौरान खड़गवां विकासखण्ड का दौरा कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी, वन विभाग, मत्स्य विभाग सहित कई विभागों द्वारा की जा रही कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बंजारीडांड में बैंक सखी के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों के मजदूरी भुगतान का अवलोकन किया। स्वयं सहायता समूह के द्वारा वन उपज संग्रहण केंद्र में वन से संग्रह किये गये वनोपजों का अवलोकन किया तथा विक्रय हेतु समर्थन मूल्य की सूची अंकित करने के निर्देष दिये । ग्राम में निर्मित अटल बाजार के 5 दुकानों को पंचायत के माध्यम से नीलाम कराने संबंधितों को निर्देष दिये । उन्होंने हाईस्कूल बंजारीडांड के बाउंड्रीवाल कार्य को षीघ्र पूरा करने तथा स्कूल का गेट मेन रोड की ओर बनाने कहा। उन्होंने स्कूल में फलदार पौधों का रोपण करने के भी निर्देष दिये। उन्होंने बंजारीडांड के फारेस्ट नर्सरी का अवलोकन करते हुए पर्याप्त मात्रा में आम, कटहल, जामुन, अमरूद के साथ अन्य फलदार एवं छायादार पौधे तैयार करने के निर्देष दिये गये। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में उद्यान विभाग का नर्सरी होना चाहिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत दुबछोला में ग्राम पंचायत को 14 वां वित्त व मनरेगा से बाउंड्रीवाल का तकनीकी प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के लिए भेजने हेतु निर्देषित किया, साथ ही ग्राम पंचायत में बने लोक सेवकों के विवरण में उपस्थिति दिन का दीवाल लेखन व पंचायत भवन में कारपेट फर्स को ठीक करने हेतु निर्देष दिये । बाजार षेड चबुतरा निर्माण कार्य प्रोफाइल सीट के साथ कराने हेतु निर्देषित किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नरवा डीपीआर के तहत पुसौर नाला भाग 1 में बने स्टाप डेम में गाद सफाई, बोल्डर चेक डेम व ब्रसवुड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम श्री पी व्ही खेस, तहसीलदार खडगवां श्री अषोक सिंह, जनपद पंचायत खडगवां के सीईओ श्री अग्निहोत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.