शादीशुदा महिला से मिलने आये प्रेमी को पति और देवर ने उतारा मौत के घाट।
कमरुन निशा
जांजगीर चाम्पा के पुलिस को तरौद में मिले एक नर कंकाल का जिससे पुलिस ने प्रकरण को सुलझा लिया । उक्त हत्या में सामिल एक महिला समेत 2 व्यक्तियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । मृत युवक 2 अगस्त 2020 से गुमशुदा था। जिस संबंध में अकलतरा पुलिस ने जानकारी देकर बताया की हत्या में सामिल महिला के साथ मृतक युवक का प्रेम संबंध था। जबकि महिला शादीशुदा थी और उसने अपने पति के दबाव में आकर प्रेमी युवक को फोन कर मिलने बुलाई। वही घात लगाये बैठे महिला के पति और देवर ने लोहे के हथौड़े से युवक के सिर पर घातक वार कर उक्त युवक की दर्दनाक हत्या कर दिए थे । पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है |