खडगवा तहसील के ग्राम पंचायत कोडा हल्का नंबर एक के द्रारा मनमाने ढंग से कार्य एवं पैसा लेने के संबंध में एक लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खडगवा चिरमिरी को दिया गया है

कोरिया जिला से कमरून निशा की रिपोर्ट


ग्राम पंचायत कोडा पटवारी हल्का नंबर एक के द्रारा नकशा खसरा नहीं निकाल कर दिया जा रहा है नकशा खसरा निकलने के लिए पाच हजार रुपये पैसे की मांग की जा रही है और शिकायत कर्ता ने अपने लिखित शिकायत मे कहा है कि पटवारी के द्रारा पांच हजार रुपये लेने के बाद ही नकशा खसरा दिया गया है वो भी नकशा खसरा दिया गया था वो गलत था पट्टे के अनुसार रकबा कम आ रहा था तो शिकायत कर्ता के द्रारा हल्का पटवारी को बताया गया कि मेरे जमीन का रकबा कम है तब पटवारी बोले कि बिगड़ गया है सुधार कराना पडेगा तो पटवारी बोले कि सुधार के लिए खर्चा लगेगा मैं सुधार दूंगा और पांच दिन के बाद शिकायत कर्ता के पिता जी पटवारी के द्रारा नकशा के सुधार के लिए पांच हजार रुपये दिया गया है।

दिनांक 1/10/2शिकायत कर्ता के द्रारा ग्राम पंचायत में गिरदावरी करने पटवारी गया था जिसमें धान के दो नंबर थे इसके संबंध में बताया तो पटवारी ने कहा कि पट्टा लेकर आफिस में आना शिकायत कर्ता के पिता पट्टा लेकर आफिस जाच कराये तो पटवारी बोले गलती से छूट गया है नंबर चढाये प्रिंट निकाले फिर बोले खर्चा लगेगा तुम बिगाड़ काम बनाने के लिए बोले हो वो मेरे से नहीं होगा तहसील में जाकर आवेदन देना पडेगा और बिगड़ कर अनाव शनाव बोलने लगा
पटवारी के द्रारा क्षेत्र में जो भी राजस्व से संबंधित कार्य है बिना पैसे के नहीं किया जाता है और किसानों से सही व्यवहार भी नहीं किया जाता है जिससे क्षेत्र की जनता मे पटवारी के प्रति काफी रोष व्यपत है।

पटवारी हल्का नंबर एक…….. रमेश

इस शिकायत के संबंध में हल्का नंबर एक के पटवारी से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मेरे ऊपर लगाये गए आरोप गलत है मेरे द्रारा किसी से किसी प्रकार की कोई भी पैसे की मांग नहीं किया गया है मुझ पर ये झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.