नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर C M O श्रीमती मुक्ता चौहान जी के द्वारा 75 डोर टु डोर सफाई दीदियों का साड़ी जूता एवं आईडी देकर सम्मान किया गया

kamrun nisha

नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर C M O श्रीमती मुक्ता चौहान जी के द्वारा 75 डोर टु डोर सफाई दीदियों का साड़ी जूता एवं आईडी देकर सम्मान किया गया

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर CMO श्रीमती मुक्ता चौहान जी के द्वारा आज नगर पालिका बैठक सभा कक्ष में डोर टू डोर सफाई दीदीयाे जो घर घर जाकर कचड़ा उठाकर ई रिक्शा में संग्रहण करती है चाहे गर्मी का माह हो या ठंडी का माह वारिस का इन योद्धाओं के द्वारा कंटिन्यू कार्य किया जाता है पूरे काेराेना महामारी बीमारी के समय भी इन्होंने अपनी प्राण की बाजी लगाकर कार्य किया एवं डोर टू डोर कचरा उठाने एवं साफ सफाई करने वाली दीदियों के द्वारा किया जा रहा है ऐसे योद्धा दीदीयाे का सम्मान किया गया साड़ी जूता और आईडी से CMO श्रीमती मुक्ता चौहान जी के द्वारा 75 डोर टू डोर सफाई दीदीयाे का सम्मान किया गया मुक्ता चौहान के द्वारा उनके सम्मान में बोली सफाई दीदियों के बदौलत आज हमारा बैकुंठपुर शहर साफ स्वस्थ एवं बीमारी से मुक्त है इनका जितना सम्मान करूं वह शब्द कम पड़ जाता है ऐसे योद्धाओं को मैं सलाम करती हूं। यह भी कहां डोर टू डोर कचरा साफ सफाई उठाने वाली दीदियों को बोली अगर कहीं आपको परेशानी होती है कार्य करने में तो मुझे तत्काल बताइए या सूचना दीजिए नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.