देवराहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के समस्त सभी श्रद्धालुओं के द्वारा प्रेमाबाग से छुरी धाम के लिए बारिश में भी भव्य कावर यात्रा निकाली गई।

Kamrun nisha

देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वधान में निकाली गई कावर यात्रा

कोरिया बैकुंठपुर। हर साल की भांति इस साल भी बैकुंठपुर प्रेमाबाग से भव्य कावर यात्रा निकाली गई सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कावर लेकर बोल बम के नारा लगाते हुए छुरी धाम के लिए निकले यह आयोजन देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वधान में निकाली गई । देवराहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किए हैं कि कोरोना को को देखते हुए शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें मास्क एवं दो गज की दूरी जरूर बनाएं।
आपको बता दें कि विगत 10 वर्ष से हर साल सावन माह के तीसरे सोमवार को प्रेमाबाग से कावर यात्रा निकाली जाती है बैकुण्ठपुर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में भक्तों के द्वारा कावर लेकर छुरीधाम के लिए निकले भक्तों के द्वारा जगह जगह पर पानी ,फल की व्यवस्था एवं भक्तों को किसी प्रकार का कष्ट न हो उसके लिए समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कैंप लगाए गए हैं सभी कावर यात्रा वाले पहुंचे मंदिर में जाकर जल चढ़ाया गया अगरबत्ती जलाई गई फूल नारियल चढ़ाया गया भोलेनाथ के चरणों में सर झुकाए पूजा पाठ की गई
छुरी धाम कावर यात्रा में मुख्य रूप से श्रद्धालु उपस्थित पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, बैकुंठपुर विधायक छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे , विश्व हिंदू परिषद संभागीय मंत्री अमित श्रीवास्तव,सुभाष साहू ,अनुराग दुबे, प्रभाकर सिंह ,रमन गुप्ता, एवं सैकडो़ की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे,,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published.