हजारो का अवैध गांजा परिवहन करते दो युवक गिरफ्तार, एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में कोरिया पुलिस की एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही

kamrun nisha

कोरिया पुलिस

थाना मनेन्द्रगढ़-
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह द्वारा अवैध शराब जुआ सट्टा, मादक पदार्थ पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है एवं इस हेतु कोरिया पुलिस का निजात रथ सम्पूर्ण कोरिया में गतिमान है जो जन जागरूकता के साथ-साथ अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त कार्यवाही के लिए एक पहल है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.08.2021 को टाउन पेट्रोलिंग को थाना मनेन्द्रगढ़ को मुखबीर सूचना मिला की दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल से मरवाही तरफ से गांजा परिवहन करते बिक्री करने आ रहे है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल एक्शन में आते ही हमराह स्टाफ के साथ चैनपुर भट्टी रोड के लिए रवाना हुई और घेराबंदी की गई। मुखबीर के बताए अनुसार एक लाल, काला रंग का एचएफ डिलक्स सोल्ड मोटर साइकिल में सवार दो व्यक्ति को रोका गया एवं नाम पता पूछने बलदेव सिंह और अनील कुमार द्वय मरवाही जिला गौरेला पेण्ड्रा का होना बताये। उपरोक्त आरोपीगण के द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन करते पाये जाने से आरोपीगण के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा दो नग पैकेट का एक साथ तौल कराया गया जिसका कुल वजन 2 किलो ग्राम होना पाया गया जिसकी कीमत 10,000/- रूपये एवं एक नग मोटर सायकल कीमत 40,000/- रूपये जुमला कीमत 50,000/- रूपये जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 247/2021, 20 बी नारकोक्टिस एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.