Cmo मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा निर्देशित किया गया कि जो रोड के किनारे सब्जी मछली जूता चप्पल दुकान लगा लेते हैं उन्हें हटवाया जाए कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात

kamrun nisha

नपा Cmo मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा निर्देशित किया गया कि जो रोड के किनारे सब्जी मछली जूता चप्पल ठेला दुकान लगाये हैं उन्हें हटवाया जाए नगर पालिका बैकुंठपुर के कर्मचारी अपने ड्यूटी पर डटे हुए हैं दुकानों को रोड से हटवाने के लिए।

जिला कोरिया बैकुंठपुर नगर पालिका cmo मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा निर्देशित किया गया की जो रोड के दुकानों को हटवाने के लिए जो जोड़ा तालाब के बीचो बीच सड़क के किनारे दुकान लगा लेते हैं उनको हटवाने के लिए जब नगरपालिका के कर्मचारी सब्जी भाजी चप्पल मछली झाड़ू कपड़ा अनेक प्रकार के रोड के किनारे क्षेत्र के लोग दुकान अपनी लगा लेते हैं जब नगर पालिका के कर्मचारी उस दुकान को हटवाते हैं तो मछली बेचने वाले भाई के द्वारा अशब्द बोले गए अशब्दों का बात करते हैं।

और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह रोड में दुकान लगाने एवं बेचने वाले किसी की नहीं सुनते हैं अपनी नेतागिरी दिखाते हैं खास करके मछली बेचने वाले अशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं फिर भी नगर पालिका बैकुंठपुर के कर्मचारियों के द्वारा रोड की दुकानों को हटवाया जाता हैं मुख्यालय के अंतर्गत जोड़ा तालाब बैकुंठपुर रोड में दुकान लगाने वाले इस समय सुर्खियां मे आपको बता दें कि जिला प्रशासन को चाहिए चिकन मीट एवं मछली की दुकान जहां पर उनको जगह दिया गया है उसी जगह पर लगवाने का निर्देश करनी चाहिए मंदिर के 10 कदम की दूरी में मछली बेचने वाले अपनी दुकान लगा लेते हैं आने जाने वालों को परेशानी एवं मछली की महक लोगों को परेशानियों में डाल देती है मछली बेचने वाले सुनते ही नहीं है किसी की फिर भी नगर पालिका के कर्मचारी दुकानों को बार-बार रोज दिन कटवाते हैं फिर मछली बेचने वाले दुकान को सड़क के किनारे लगा लेते हैं अब कर्मचारी क्या करें कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.