आपका अपना वैधराज अरुण शुक्ला योग शिविर का आमंत्रण स्वीकार करें क्षेत्र की जनता कार्यक्रम स्थल बैकुंठपुर धाम डूमर खोली जनकपुर अंबिकापुर रोड भाडी बैकुंठपुर जिला कोरिया जिला (ino) कार्यक्रम समन्वयक आपका अपना वैधराज अरुण शुक्ला औषधालय/संजीवनी बैकुंठपुर बस स्टैंड के जस्ट सामने।

kamrun nisha

वैधराज अरुण शुक्ला के द्वारा बताया गया कि योग शिविर का आयोजन किया जाना है समय सीमा पर आजादी का अमृत महोत्सव रोग मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित नेचुरोपैथी आरोग्य व परामर्श शिविर मैं आप व समस्त स्टॉप सादर आमंत्रित

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर के वैधराज अरुण शुक्ला के द्वारा बताया गया कि सूर्यो फाउंडेशन द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा 2022 के उपलक्ष में नेशनल इंस्टिट्यूट आप नेचुरोपैथी आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से देश के 32 राज्यों के 500, से अधिक जिलों में 18 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 के बीच 1000 से अधिक राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान नेचुरोपैथी आरोग्य व परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे इन शिविरों के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा का ज्ञान व योग का लाभ सुदूर वनांचल क्षेत्रों में भी घर घर पहुंचेगा 500 जिलों में अपना कोरिया जिले में भी जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिन रविवार दिनांक 5:03, 2023 को प्रातः 6:00 से 11:00 तक किया जाना है

कोरिया जिला बैकुंठपुर की जनता से मैं अपील करता हूं की आयोजित कार्यक्रम में अपने समस्त परिवार एवं अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त क्षेत्र की जनता सादर आमंत्रित है

कार्यक्रम स्थल बैकुंठपुर धाम डूमर खोली जनकपुर अंबिकापुर रोड भाडी बैकुंठपुर जिला कोरिया
जिला (ino) कार्यक्रम समन्वयक आपका अपना वैधराज अरुण शुक्ला औषधालय/संजीवनी बैकुंठपुर बस स्टैंड के जस्ट सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published.