23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह शहीद राजगुरू शहीद सुखदेव जी के सम्मान, नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे पूर्व नपाअध्यक्ष शैलेश शिवहरे नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव पत्रकार एवं समस्त जनता, शहीद स्मारक में दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका उपाध्यक्ष दोनों ने शहीदों को नमन किया

: आज शहीद दिवस के अवसर पर कोरिया जिला के बैकुंठपुर के में शहीद दिवस पर आज दिनांक 23 मार्च को शाम 7 बजे मिनी स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक में दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। आज 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह शहीद राजगुरू शहीद सुखदेव जी के सम्मान में उनकी याद में उपस्थित रहे क्षेत्र की जनता भारी संख्या में सभी ने शहीदों के सम्मान में कैंडल जलाकर प्रणाम किया

जिसमें प्रमुख रुप से कृष्ण बिहारी जयसवाल जी, शैलेश शिवहरे जी, मनीषा जायसवाल जी, अर्चना गुप्ता जी, ममता गोयन जी, धर्मवती राजवाड़े जी, अनिल शर्मा जी, बसंतराय जी, गीता नेमा जी, डॉ राकेश शर्मा जी, आशीष शुक्ला जी,

नगरपालिका उपाध्यक्ष ने शहीद जवानों को किया नमन

आशीष यादव , विजेंद्र जायसवाल , भानु पाल , अरविंद सिंह , विशाल सिंह , अनिल खटीक जी, विमल गुप्ता , विशाल गुप्ता जी, रमेश दुबे , भोला राजवाड़े अभय दुबे , नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे।

अवधेश सिंह धीरू शिवहरे , बल्लू खान , राजेश जयसवाल जी, संतोष राजवाड़े जी, घनश्याम साहू , दीपक साहू , सुवेज अहमद , नूर जी, रवि गुप्ता , अमिताभ गुप्ता , सुरेंद्र चक्रधारी जी, नारायण विश्वकर्मा जी, बब्बू यादव जी, दिवाकर , बालकृष्ण सिंह , लल्ला यादव , कैफा खान पत्रकार अमृत संदेश ब्यूरो चीफ कमरुन निशा पत्रकार विशाल पन्ना गोयन जी, संदीप पटेल , हितेश प्रताप सिंह , हर्षल गुप्ता , कुणाल जायसवाल ,

अनिल राजवाड़े , आशीष यादव , रवि गुप्ता , मोनू मांझी , सुनील सिंह जी सहित काफी संख्या में गणमान्य जनता क्षेत्र की उपस्थित रहे।शहीद दिवस पर

23 मार्च को शाम 7 बजे मिनी स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक में दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।नविता शैलेष शिवहरे


:

Leave a Reply

Your email address will not be published.