आदर्श आचार संहिता लगते ही होर्डिंग्स, पोस्टर, फ्लेक्स हटाने में जुटा अमला, जिला पुलिस एक्शन में गाड़ियों की तेजी से हो रही चेकिंग कुमार चौक बैकुंठपुर में

kamrun nisha.

आदर्श आचार संहिता लगते ही होर्डिंग्स, पोस्टर, फ्लेक्स हटाने में जुटा अमला कुमार चौक बैकुंठपुर में जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा गाड़ियों की की जा रही है चेकिंग जिला पुलिस भी अब एक्शन में

कोरिया 9 अक्टूबर 2023/राज्य में आज दोपहर से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कोरिया जिले बैकुण्ठपुर नगर पालिक, चरचा नगर पालिका, सोनहत जनपद के अंतर्गत आने वाले गावों, कस्बो में लगे होर्डिंग्स, फ्लेक्स, स्टीकर, पोस्टर, नारे आदि को तत्काल हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें 24 से 72 घण्टे के भीतर शासकीय, अशासकीय, निजी कार्यालयों, भवनों, सड़क, दीवार, छत आदि स्थानों से ऐसे सभी प्रचार प्रसार सामग्री हटाने का निर्देश है।
जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने सभी अमले को सम्पत्ति विरूपण के कार्य को गम्भीरता से करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.