विधानसभा निर्वाचन प्रेक्षकों ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण,खिंचाई सेल्फी, संगवारी और आदर्श मतदान केन्द्र की तैयारियों से हुए सन्तुष्ट.

kamrun nisha

कोरिया 16 नवम्बर 2023/कल होने वाले विधानसभा निर्वाचन की अंतिम तैयारी देखने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। देर शाम निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बनाए गए संगवारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद प्रेक्षक श्री नारायण चन्द्र सरकार ने जिला निर्वाचन टीम की तैयारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। निर्वाचन आयोग से नियुक्त पुलिस प्रेक्षक मोहम्मद अख़्तर रिजवी भी निरीक्षण के दौरान साथ रहे।

मतदान केंद्रों के निरीक्षण के लिए प्रेक्षक द्वय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लँगेह के साथ सबसे पहले स्वामी आत्मानंद विद्यालय महलपारा में बनाए गए संगवारी मतदान केंद्र पँहुचे। यंहा मतदान केंद्र का संचालन महिला अधिकारियों के द्वारा किया जाना है।

उन्होंने महिला मतदान अधिकारियों का उत्साह बढाते हुए सफल मतदान कराने के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने यंहा की सजावट की तारीफ करते हुए परिसर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके बाद सामान्य प्रेक्षक ने ग्राम पंचायत सलका स्थित आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी का जायजा लिया। निरीक्षण के लिए श्री सरकार और श्री रिजवी ने कलेक्टर कोरिया के साथ शिवपुर चरचा पंहुचकर भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.