विधानसभा निर्वाचन 2023 कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने किया मतदान.मतदान में अवश्य भाग लें व महापर्व का साक्षी बने-कलेक्टर
kamrun nisha.

विधानसभा निर्वाचन 2023
कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने किया मतदान
मतदान में अवश्य भाग लें व महापर्व का साक्षी बने-कलेक्टर
कोरिया 17 नवम्बर 2023।
आज कोरिया कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने ओड़गी मतदान केंद्र 131 में जाकर आज 12 बजे मतदान किया साथ ही उनकी पत्नी श्रीमती एकता किशोर सिंह ने लाइन में लगकर मतदान में भाग लिया।

आदर्श मतदान केन्द्रों की चर्चा
श्री लंगेह ने आदर्श मतदान केंद्र के सजावट पर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर ही बैकुंठपुर में 10 आदर्श संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, उन्हें अलग-अलग थीम पर सजावट की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता मतदान करने लिए पहुंचे।
श्री लंगेह ने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने पहुंचे, उन्होंने महिलाओं से भी बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है।

मेरी बारी आने पर मतदान करूँगा-
कलेक्टर श्री लंगेह कतार में मतदान करने के लिए लगे हुए थे और सामने 46 वर्षीय हरिनन्दन भी लाइन में लगे हुए थे उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया, आप आगे आ जाइए सर! तब कलेक्टर श्री लंगेह ने उन्हें विनम्रता पूर्वक कहा कि मेरी बारी आने पर ही मतदान करने जाऊंगा।
श्रीमती रैमून मिसाल है कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने दिव्यांग महिला मतदाता से कहा आपको बहुत धन्यवाद, आप वोट डालने यहाँ तक आई हो। आप युवाओं के लिए मिसाल हो। विदित हो कि श्रीमती रैमून बाई व्हीलचेयर के सहारे मतदान करने पहुंची थीं, तभी कलेक्टर श्री लंगेह की नजर पड़ी और उनके नजदीक जाकर यह बात कही।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी-श्रीमती एकता
इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती एकता सिंह ने भी आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने युवाओ से आग्रह करते हुए कहा कि स्वंय व अपने परिचितों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
मैंने निभाई जिम्मेदारी, अब आपकी बारी
कलेक्टर श्री लंगेह ने मतदान करने के बाद सेल्फी ली और कहा कि मैंने निभाई अपनी जिम्मेदारी अब आपकी बारी।
श्री लंगेह ने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज अपने बहुमूल्य समय निकालकर मतदान करें और इस महापर्व का साक्षी भी बनें। विधानसभा निर्वाचन 2023
जिला कोरिया, 17 नवम्बर
बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान शुरू
ग्राम पंचायत सलबा के ग्राम मेको में दिव्यांग युवा मतदाता पूजा राजवाड़े ने हंसते हुए मतदान करने पहुंची।
विधानसभा निर्वाचन 2023
जिला कोरिया, 17 नवम्बर
बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान शुरु
आदर्श संगवारी मतदान केन्द्र 116 महलपारा, बैकुंठपुर में करीब 70 वर्षीय श्रीमती मिथलेश शर्मा अपने पोता 22 वर्षीय तनुज शर्मा के साथ मतदान किया।
विधानसभा निर्वाचन 2023*
जिला कोरिया, 17 नवम्बर
बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान शुरु
सुरक्षा व्यवस्था के साथ संगवारी मतदान केन्द्र 137 सलका, बैकुंठपुर का पुलिस प्रेक्षक श्री मोहम्मद अख्तर रिजवी ने किया निरीक्षण। सुरक्षा व्यवस्था पर किया संतोष व्यक्त।
विधानसभा निर्वाचन 2023
जिला कोरिया, 17 नवम्बर
बैकुंठपुर विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 5.56 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, बैकुंठपुर से मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर विधानसभा के तहत सुबह 9 बजे तक 5.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिसमें पुरूष मतदाता 5.58 व महिला मतदाता 5.53 व थर्ड जेंडर मतदाता 40 प्रतिशत हुआ है।
8 से 9 बजे तक बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र 03 में 5.56प्रतिशत मतदान
पुरुष मतदाता 5.58 प्रतिशत
महिला मतदाता 5.53 प्रतिशत
थर्ड जेंडर 40 प्रतिशत
विधानसभा निर्वाचन 2023
जिला कोरिया, 17 नवम्बर
बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान करने लगी लंबी लाइन
कोरिया जिले के ग्राम खरवत निवासी 73 वर्षीय श्रीमती शिवकुमारी अपनी बहू श्रीमती सुशीला राजवाड़े के साथ हंसते हुए मतदान करने पहुंची।
विधानसभा निर्वाचन 2023
जिला कोरिया, 17 नवम्बर
बैकुंठपुर विधानसभा में मतदान करने महिलाओं में जबरदस्त उत्साह
कोरिया जिले के चेरवा पारा के मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिली।
विधानसभा निर्वाचन 2023
जिला कोरिया, 17 नवम्बर
ब्रेकिंग न्यूज़
बैकुंठपुर विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 19.04 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, बैकुंठपुर से मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर विधानसभा के तहत सुबह 11 बजे तक 19.04 प्रतिशत मतदान हुआ है।