राज्य उत्सव 2024 में शुभांगी सुर्वे पुत्री शुभांक सुर्वे उम्र 5 वर्ष, कथक नृत्य गणेश वंदना गीत एक दनंताए वक्रतुंडाय गीत में अपने कथक नृत्य प्रस्तुति लोक गीतों व नृत्यों में झूमे कोरिया वासी
kamrun nisha.
जिला कोरिया बैकुंठपुर ,राज्य उत्सव 2024 में शुभांगी सुर्वे पुत्री शुभांक सुर्वे उम्र 5 वर्ष द्वारा कथक नृत्य गणेश वंदना आधारित गीत एक दनंताए वक्रतुंडाय गीत में अपने कथक नृत्य प्रस्तुति से से सभी का मन मोह लिया राज्य उत्सव से सबसे कम उम्र की स्थानीय कलाकार में अपनी प्रस्तुति देकर अपना लोहा मनवा लिया बता दे की शुभांगी सुर्वे श्री शुभांक सुर्वे की पुत्री है जो कि खुद एक संगीत शिक्षक है इनकी संगीत संस्थान सुर्वे संगीत एकेडमी है जो कि जिले में सन 1983 से बच्चो को संगीत सिखाने का कार्य कर रहे है जिले में जितने भी स्थानीय कलाकार व सभी सुर्वे संगीत अकादमी के छात्र रह चुके है और आगे भी ऐसे ही नए कलाकार को संवारने का कार्य करते आए है
राज्य उत्सव में जिले के शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता द्वारा शुभांगी सुर्वे को आमंत्रित किया गया था चुकी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शुभांगी सुर्वे की कथक नृत्य की प्रस्तुति उन्होंने कोरिया रचना साहित्य मंच में देखी गई थी उन्होंने अपनी याददाश्त में शुभांगी सुर्वे का नाम दर्ज कर रखा था और उन्होंने शुभांगी सुर्वे को याद से राज्य उत्सव में आमंत्रित किया और उसका सम्मान भी किया उक्त कथक नृत्य की प्रस्तुति भी सबसे कम उम्र की स्थानीय कलाकारो में सबसे उम्दा रही । राज्य उत्सव में प्रस्तुतियां एकदिवसीय थी जिसमे सभी स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी
: छत्तीसगढ़ी लोक गीतों व नृत्यों में झूमे कोरियावासी*