श्रम विभाग जिला कोरिया में अधिकारियों की मिलीभगत से दलाल फल फूल रहे विभाग में


कमरुन निशा
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय बैकुंठपुर जिला कोरिया मैं एक ऐसा श्रम विभाग है जोकि गरीबों का हक मार रहा है ऑफिस में श्रम मित्र नियुक्त किए गए थे फिर भी श्रम विभाग के अधिकारियों के द्वारा दलालों की टीम के साथ खुद मिलकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है दलालों के द्वारा पंजीयन का कार्य कराया जा रहा है जहां ऑफिस में गरीब ग्रामीणों के द्वारा संपर्क किया जाता है तो दलालों का नाम बताया जाता है उनके घर भेजा जाता है कि उनके द्वारा पंजीयन करवाया जाएगा तभी पंजीयन होगा
एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन का अपार योजना है योजना राजमाता विजय राजे बेटी विवाह योजना
वाहन अमृतव सहायता योजना विश्वकर्मा दुर्घटना पर अंतिम संस्कार सहायता और अनुग्रह भुगतान योजना नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना मेधावी छात्र छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री कौशल विकास और परिवारिक सशक्तिकरण योजना मुख्यमंत्री चक्र सहायता योजना मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना मुख्यमंत्री उपकरण कीट सहायता योजना सुरक्षा उपकरण समर्थन योजना
2 सफाई कर्मचारी सहायता योजना को साफ करना सफाई कर्मचारी विवाह सहायता योजना अनुबंध प्रेम घरेलू महिला और हमाल श्रम प्रसूति सहायता योजना ऐसे हजारों योजनाएं हैं जो दलालों के द्वारा श्रम विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कराया जा रहा है ऐसा लगता है की श्रम विभाग के अधिकारियों को दलालों ने अपने हाथों के उंगलियों के जैसे घुमा फिरा रहे है श्रम विभाग में बिना दलालों के काम नहीं हो सकता है यह जितने छत्तीसगढ़ शासन का योजना है यह योजना देते हैं तो उनसे कमीशन लिया जाता है दलालों के थ्रू गरीब ग्रामीण विचारे क्या करें मजबूरी में उनको पैसा देना पड़ता है नहीं उनका कार्य नहीं होता है श्रम विभाग के अधिकारी और दलालों के द्वारा गरीब ग्रामीण मजदूरों से कमीशन दलालों के थ्रू लिया जाता है श्रम विभाग जिला कोरिया में भ्रष्टाचार अंतिम चरण में श्रम विभाग में दलाल फल फूल रहे हैं
बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ जहां काेराेना महामारी बीमारी के प्रकोप से पूरा देश जूझ रहा है वहीं केंद्र और राज्य सरकार इससे लड़ने के लिए अनेक तरीके आजमा रही है जिसके कारण पूरा हिंदुस्तान मे लाक डाउन का चौथा चरण चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.