चिरगुड़ा, छिंदिया व रामपुर को अलग कर नई समिति में जोड़ने से भाजयुमो नेता सतेन्द्र राजवाड़े ने नाराजगी व्यक्त

कमरून निशा



जिला कोरिया बैकुण्ठपुर- पटना सोसाइटी समिति से ग्राम चिरगुड़ा, छिंदिया व रामपुर को अलग कर नई समिति में जोड़ने को लेकर भाजयुमो नेता सतेन्द्र राजवाड़े ने नाराजगी व्यक्त किया है। भाजयुमो नेता श्री राजवाड़े ने कहा कि, इस क्षेत्र के किसानो को पटना समिति नजदीक है और पहले से इसी समिति में कृषक अपना उपार्जन विक्रय करते रहें है। नए समिति तरगंवा में विभिन्न ग्रामो को जोड़ने में यहाँ के किसानों को धान विक्रय, खाद व धान बीज लेने व बेचने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा। मण्डल महामंत्री श्री राजवाड़े ने कहा कि पूर्व की भांति ग्राम चिरगुड़ा, छिंदिया व रामपुर को पुनः आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटना में जोड़ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है। भाजयुमो नेता ने कहा कि, जिला प्रशासन अगर ग्राम चिरगुड़ा, छिंदिया व रामपुर के किसानों पंजीयन पटना में नहीं जोड़े जाने पर भाजयुमो किसानों के साथ चक्काजाम, विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.