C,m,o ज्योत्सना टोप्पो .जी के द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया बैकुंठपुर में नगर पालिका की किन किन स्थानों पर सर्वाधिक विकास की योजनाओं का लाभ हुआ हैं, क्या आप जानते हैं ,,,? तो आगे पढ़िए,,,,

कोरिया जिला से कमरुन निशा की खास रिपोर्ट

C,m,o ज्योत्सना टोप्पो जी ने 35 साल का रिकॉर्ड रच डाला
35 वर्ष में ऐसा पहला
C,m,o काे देखा गया
जिला कोरिया बैकुंठपुर मे स्थित नगर पालिका बैकुंठपुर C,m,o ज्योत्सना टोप्पो जी के द्वारा समस्त कर दाताओं से सूली कर काेषालय में जमा करवाया गया
ज्ञात हो की नगर पालिका के जनहित में पहली बार इतिहास में किसी c,m,o द्वारा हर कार्य गुणवत्तापूर्ण किया गया जितना C,m,o ज्योत्सना टोप्पो वर्तमानc,m,o बैकुंठपुर ने काम किया उतना आज तक रिकॉर्ड है की 35 वर्षों में किसी भीc,m,o, द्वारा इतना उच्च स्तर कार्य कभी भी नहीं हुआ वह इस कार्य हेतु सम्मान जनक स्थिति प्राप्त करती हैं आज के परिवेश में उन्होंने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने कर्मचारियों के प्रति जो संवेदन दिखाया वह कृतज्ञ मान है हर महीने निमित्त वह प्लेसमेंट कर्मचारियों का सही समय पर वेतन दिया जाना काबिले तारीफ है।
इनके द्वारा सम्मान पात्र कार्य समेकित कर जल कर स्वच्छता कर हाउस टैक्स कर दाताओं से बड़े सरल सहज ढंग में सूली कर अपने कोषालय में जमा करवाया। 35 वर्ष में एक पहला ऐसा C,m,o ज्योत्सना टोप्पो जी को देखा गया नगर पालिका बैकुंठपुर में कार्य करने के क्षेत्र में

खबर आईना न्यूज़ को श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो c,m,o मैडम जी के द्वारा बताया गया कि शासन की योजनाओं का लाभ बहुत लोगों को करा रहे है। आपको बता दें

गेज नदी तट पर बने चिल्ड्रेन पार्क स्थल – चिल्ड्रेन पार्क स्थल बैकुंठपुर के गेज नदी तट पर बने हुए नज़र आते हैं यहां मनोरंजन की ललक पैदा करती हैं जहां बच्चो का पसंद मनोरंजन करने की स्थान है यहां की संस्कृति से जुड़ी कुछ झलकियां दिखाईं देता है जो बहुत अच्छा मनमोहक दृश्य लगता है सैकड़ों लोगों की दिलों में पार्क का नज़ारा बसा रहता है।
इसी तरह शहर के घड़ी चौक से कुछ दूरी पर स्थित मानस भवन निर्माण है काफ़ी चर्चित है यहां की सुंदरता काफ़ी अच्छा हुआ है जो बहुत से लोगों की आंखों से ओझल पैदा करती हैं यहां अनेक प्रकार की सादी, पार्टी, व कार्यक्रम किया जाता है।

समूह की दीदीयाे के द्वारा कचरा संग्रहण स्वच्छता का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा अति उत्तम कार्य तलवा पारा सेंटर में स्वयं सहायता समूह की दीदीयो के द्वारा जोरो से कार्य किया जा रहा बैकुंठपुर सौंदर्य की ओर आकर्षित है स्वच्छता के संबंध में

नगर पालिका बैकुंठपुर के सफाई कर्मचारियों के द्वारा भी हर जगह में झाड़ू एवं कचड़े उठाए जा रहे हैं दिन और रात सफाई कर्मचारियों के द्वारा झाड़ू लगाया जाता है एवं कचरा उठाया जा रहा है

कचरा संग्रहण शुल्क User charge प्रत्येक घरों मकान से विगत वर्ष 2018 से 60/- मासिक लिया जा रहा है। सभी नगर वासी कचरा संग्रहण शुल्क देकर स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता दीदीअाे का सहयोग किया जा रहा है।
वर्ष 2018-19 में 1.53 लाख
वर्ष 2019-20 में 3.67 लाख
वर्ष20-21 में 3.65 लाख शुल्क वसूल किया जा चुका है। शुल्क वसूली समस्त नगरीय निकायो में की जा रही । कोरिया जिले की 7 नगरीय निकायो में वर्ष 2017 से अब तक 82.95 लाख कचरा संग्रहण शुल्क लिया गया है।
कचरा संग्रहण व्यवसायिक प्रतिशठानो से दिन एवं रात दो बार नियम अनुसार किया जा रहा है। फिर कचरा संग्रहण शुल्क60 से 1000 रु प्रतिमाह(दुकान की size अनुसार) दिया जाने की अपील की जाती है।

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गेज नदी तट पर बने चिल्ड्रेन पार्क स्थल – चिल्ड्रेन पार्क स्थल के सामने स्वर्गीय कुमार साहब अशोक वाटिका के नाम से बहुत जल्द देखने को मिलेगा स्वर्गीय कुमार साहब जी की मूर्ति विराजमान किए जाने की बात सामने आई बैकुंठपुर के गेज नदी तट पर बने हुए अति मनमोहक प्रतीक हो रही है बैकुंठपुर का सौंदर्य हर एक इंसान का मन मोह लेता है

मुक्ति धाम की नजारा – बैकुंठपुर नगर पालिका पहले से अच्छा मुक्ति धाम की नजारा देखने को मिला है लोगों के जीवन की समाप्ति यही होता हैं यह स्थान काफी सुंदरता की ओर हैं तो निश्चित रूप से स्वर्ग हैं।

नगर पालिका की विकास की ओर – नगर पालिका बैकुंठपुर जिला अस्पताल रोड पर काफ़ी सुंदरता से बने महात्मा गांधी पार्क स्थल जो देखने में रंग बिरंगे लाइट से सजी हैं यह काफ़ी सुंदरता की प्रतीक माना गया हैं।

नगरपालिका बैकुंठपुर की C,m,o ज्योत्सना टोप्पो .जी के द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया गया जो एक अपने मे एक काबिले तारीफ है बैकुंठपुर नगरपालिका बैकुंठपुर के कर्मचारियों के द्वारा बताया गया है c,m,o,मैडम हमारे दुख सुख में बराबर का हिस्सेदारी रखती है सभी कर्मचारियों काे मान सम्मान एक समान करती है मैडम जी के जैसे बैकुंठपुर नगरपालिका मेंc,m,o, पहली बार देखे हैं जितना बोले उनके बारे में शब्द कम पड़ जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.