ग्राम पंचायत डकई पारा में चलाया जा रहा अंगना म शिक्षा कार्यक्रम…. ग्रामवासी हो रहे लाभान्वित
kamrun nisha



ग्राम पंचायत डकई पारा में चलाया जा रहा अंगना म शिक्षा कार्यक्रम…. ग्रामवासी हो रहे लाभान्वित
अंगना म शिक्षा कार्यशाला स्व प्रेरित महिला शिक्षकों के द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है जिसे पूरे राज्य में संचालित किया जा रहा है। इसमें कार्यशाला के माध्यम से स्व प्रेरित महिला शिक्षिकाएं गांव के महिलाओं को अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं।
अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है कि अपने घर के आंगन में कैसे सभी माताएं अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर स्वयं एक शिक्षिका का कार्य कर सकती हैं और अपने बच्चे का सुनहरा भविष्य गढ़ सकती हैं। इसमें माताएं अपने 3 से 5 वर्ष के बीच के बच्चों को घरेलू सामग्रियों से ही विषयों से जोड़ सकती हैं व उन्हें अच्छी सीख दे सकते हैं।
अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्रथम कार्यशाला गत सोमवार को मुख्य अतिथि राजकुमार चापेकर व सीएसी अशोक गुप्ता के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्राथमिक पाठशाला डकई पारा की प्रधान पाठक श्रीमती अर्पणा मिश्रा ने ग्राम डकई पारा में शासन की मनसा अनुरूप प्रथम कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरोज तिवारी व श्रीमती सावित्री उपस्थित रहीं।