नगर पालिका बैकुंठपुर cmo मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा 35 साल में पहली बार सरकारी नीलामी बोली से कई गुना ज्यादा आय/224.22 / पर रुकी ये cmo मुक्ता सिंह चौहान।

kamrun nisha

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के बैकुंठपुर मे नगर पालिका बैकुंठपुर cmo मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा 35 साल में पहली बार सरकारी नीलामी बोली से कई गुना ज्यादा आय/224.22 / पर रुकी

दुकान क्र,/ शासकीय बोली/ प्रथम स्थान/ रकम/ द्वितीय स्थान /रकम/

  1. 14.34/ नाजिया /47.06/ रामविलास/47.05

2.15.20/ गौरवप्रकाश/61.01/ आस्तिक शुक्ला/61.0600
3.15.20/ कादिर खान/73.00/ याहीमा/72.00/

                           प्रथम तल
  1. 13.90/ आदर्श गौतम/15.10/ अर्पित मनु/15.08/

2.13.90/ मो, कलीम/28.05/ अलकनंदा/28.00/

टोटल नीलामी बोली का आय/2224.22

दुकान क्रमांक 1 प्रथम तल / आ,जा,/अ,ज,जा आवेदन नहीं होने के कारण नीलामी स्थगित किया गया नगर पालिका बैकुंठपुर के द्वारा

आपको बता दें कि नगर पालिका बैकुंठपुर के cmo मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा 35 सालों में ऐसी नीलामी बोली पहली बार देखने को एवं सुनने को मिला जो नीलामी बोली बैकुंठपुर में आज हुआ हजार अड़चन आने के कारण फिर भी मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा नीलामी बोली नहीं रुकने दी उनके द्वारा बोला गया कि जो मुझे शासन का आदेश होगा मैं वही करूंगी मैं नगर पालिका बैकुंठपुर में अच्छा काम करने के लिए आई हूं और मैं कार्य करूंगी

नगर पालिका बैकुंठपुर cmo मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा 35 साल में ऐसे पहली बार सरकारी नीलामी बोली से कई गुना ज्यादा आय/224.22 / पर रुकी बैकुंठपुर क्षेत्र के लोगों के द्वारा मुक्ता सिंह चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई नीलामी बोली खत्म होने के बाद।

बैकुंठपुर नगर पालिका cmo मुक्ता सिंह चौहान अमरेश सिंह तीरथ कौशल यादव नारायण मिश्रा थाना प्रभारी कमल कांत शुक्ला तहसीलदार एसडीएम छोटे-बड़े कर्मचारी एवं नीलामी के सदस्य बोली लगाने वाले एवं बैकुंठपुर क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.