पार्षद अंकित गुप्ता के द्वारा की गई मांग मुख्यमंत्री से शहर के विकाश हेतु माँग

Kamrun nisha

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 13 के कांग्रेश पार्टी के युवा पार्षद अंकित गुप्ता के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शहर के विकाश हेतु माँग किया हूं जिससे मेरे क्षेत्र का विकास भरपूर हो सके

1)बैकुंठपुर में बहुत ही पुरानी माँग छात्र हित हेतु ला कॉलेज की है, आसपास क्षेत्र के लोग ला कॉलेज के अभाव मे ला का कोर्स नही नही कर पाते , ला कॉलेज खुलने से आसपास के क्षेत्र के छात्रों की असुविधा कम हो जाएगी , अतः माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि ला कॉलेज की मांग को पूरा करें ।

2) बैकुंठपुर जोड़ा तालाब को भिलाई के मैत्री पार्क जैसा विकसित किया जा सकता है , वहाँ एक रानी लक्ष्मी बाई या शहीद भगतसिंह की विशाल प्रतिमा लगाई जाए ,जिससे शहर के बीच स्थित जोड़ा तालाब की शोभा बढे ।
भिलाई के मैत्री पार्क में भगत सिंह की आकर्षक वाल पेंटिंग भी करवाई जा सकती है ,

2) हमारे शहर में एक सर्वसुविधायुक्त कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता 15-20 वर्षों से महसूस की जा रही है , इस ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते है , कि अपना माल कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिए यहाँ के लोगो को मनेन्द्रगढ़ रूख करना पड़ता है ,पूर्व की सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया , अतः व्यापारियो की समस्या को देखते हुए एक कोल्ड स्टोरेज की मांग पूरी की जाए ।

3) बैकुंठपुर नगरपालिका क्षेत्र में एक सर्वसुविधायुक्त आडिटोरियम की महती आवश्यकता है, नगरपालिका क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रम मानस भवन में ही किये जा रहे है , अतः मुख्यमंत्री से निवेदन है कि नगरपालिका क्षेत्र में एक सर्वसुविधायुक्त आडिटोरियम की माग पूरी की जाए ।

4) रेल सुविधाओं में भी हमारा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है , बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन में 2-3 शेड निर्माण की आवश्यकता कई वर्षों से महसूस की जा रही है ,
और अगर ट्रेनों से आने वाले समान की लोडिंग अनलोडिंग का कार्य बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन में होने लग जाएगा तो यहाँ के व्यापार फिर से फल फूल जाएगा , लोडिंग अनलोडिंग की सुविधा 60 किलोमीटर दूर विश्रामपुर में है ,इस हेतु यहाँ के व्यापारियों को बहुत ही असुविधा होती है , आपसे निवेदन है कि इस ओर पहल कर बैकुंठपुर के व्यापारीयो हेतु ये कार्य किया जाए ।

5) खेल हेतु हमारे बैकुंठपुर में सिर्फ एक ही मिनि स्टेडियम है , उसे और विकसित और सर्वसुविधायुक्त बनाए जाने की अत्यंत आवश्यकता यहाँ के खेलप्रेमियों के लिए है , मुख्यमंत्री जी इस मांग को पूरा कर यहाँ के युवाओं के लिए पूरा किया जाए

मुख्यमंत्री आपसे निवेदन है कि आप इस सब मांगों को पूरा करके हमारे शहर के विकास हेतु अपनी सहभागिता प्रदान करे , आपके आगमन से हम सभी शहरवासी बहुत ही उत्साहित है , क्योंकि भुपेश है तो भरोसा है , इसलिए हमें भी भरोसा है कि आप हमारी ये सब जायज मांग को जल्द की संज्ञान में लेकर इनके जल्द पूरा करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.