डॉ शर्मा अस्पताल महलपारा रोड बैकुंठपुर डॉ राकेश शर्मा ने सभी से किए पेट मुलाकात एवं बांटे तिरंगा झंडा घर-घर तिरंगा लहराए।
kamrun nisha

डॉ शर्मा अस्पताल महलपारा रोड बैकुंठपुर डॉ राकेश शर्मा ने सभी सभी से किए पेट मुलाकात एवं बांटे तिरंगा झंडा घर-घर तिरंगा शांति का यमन मिसाल बैकुंठपुर जिला कोरिया

जिला कोरिया बैकुंठपुर महलपारा रोड डॉक्टर शर्मा अस्पताल मे डॉ राकेश शर्मा के द्वारा समस्त पत्रकार बंधु से 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में बातचीत की गई एवं समस्त लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई डॉ शर्मा के द्वारा समस्त मरीज अस्पताल में एडमिट है उनसे स्वयं जाकर मिले और एक एक झंडा गिफ्ट के रूप में भेंट दिया गया एवं समस्त मरीजों की हाल-चाल सेहत के बारे में बातचीत की गई जो दूर दराज से आए हुए समस्त ग्रामीण जनता जनार्दन से उन्होंने उनकी हाल-चाल एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई छोटे बड़े सभी को 15 अगस्त के उपलक्ष में एवं 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में तिरंगा झंडा भेट किया गया एवं नन्हे मुन्ने बच्चे एवं बड़ों के चेहरे पर एक मुस्कान खुशी देखने को मिला जब कोई मरीज हंसता है तो उसकी पूरी बीमारियां दूर हो जाती है एक जादू की झप्पी के जैसे।

आपको बता दें कि डॉ राकेश शर्मा एवं डॉक्टर संकल्प शर्मा एमबी बी एस एम एस सर्जन डॉक्टर रजनी शर्मा एम बी बी एस (डी जी ओ ) के द्वारा समस्त मरीजों से मुलाकात एवं हर्ष उल्लास के साथ तिरंगा झंडा बांटे गए एवं खुशी जाहिर की गई समस्त जनता जनार्दन एवं मरीजों के बीच और उनके द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त के उपलक्ष में कल डॉ शर्मा हास्य अस्पताल में झंडा फहराया जाएगा एवं राष्ट्रीय गान गीत गाए जाएगी भाईचारा की एक मिसाल डॉ राकेश शर्मा एवं गरीबों का मसीहा डॉ राकेश शर्मा दिन हो या रात हो हर वक्त हर समय मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं उपचार हेतु एवं समस्त टीम डॉक्टर शर्मा अस्पताल के भी सच्चे मन से अपनी सेवा अस्पताल में ईमानदारी के साथ देते रहते हैं डॉ राकेश शर्मा के द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों को 75 मी वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई