सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर्व को देखते हुए बैकुंठपुर राजा तालाब एव खुटनपारा तालाब की साफ सफाई अपने अंतिम चरण में नपा अध्यक्ष नविता पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे नपा कर्मचारी समस्त।

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर मैं इन दिनों चल रही सफाई सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर्व को देखते हुए बैकुंठपुर राजा तालाब एव खुटनपारा तलाब की साफ सफाई अपने अंतिम चरण में है नगर पालिका बैकुंठपुर के अध्यक्ष नविता शिवहरे शिल्पा गुप्ता एवं समस्त पार्षद के द्वारा तालाब का जायजा लिया गया
साथ ही छठ घाट को सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए घाट में सजावट एवं लाइटिंग प्रारंभ…. नगरपालिका नवी अध्यक्ष नविता शिवहरे।

नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष समस्त पार्षद के द्वारा तालाब का जायजा लिया गया साफ सफाई का

आपको बता दें कि हर साल की भांति इस साल भी नगर पालिका बैकुंठपुर के मुख्य अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा आदेशित किया गया है की तालाबों की साफ सफाई फुर्ती के साथ किया जाए मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा तालाब की सफाई के लिए लगाए गए कर्मचारी आनंद तेजबली अब्दुल कलाम भूरी आयुष समस्त कर्मचारी लगाए गए। इंजीनियर सुबंधु इंजीनियर कुशवाहा उपस्थित रहे


: पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शवहरे के द्वारा एवं समस्त समिति के सदस्य भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवराहा बाबा सेवा समिति प्रेमाबाग के द्वारा बाजारपारा जोड़ा तालाब (छट घाट) का सफाई किया गया।

समिति के अध्यक्ष शैलेशशिवहरे_ भानु पाल अवधेश प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह (डब्लू), मनोज सोनी, अनिल खटीक, आशीष शुक्ला, विपिन बिहारी जायसवाल, पन्ना गोयन, कमलेश गुप्ता, सुरेंद्र चक्रधारी, विशाल सिंह, छोटे लाल ताम्रकार, सुभाष पटेल जी, नारायण विश्वकर्मा, रजनीश गुप्ता, रमन गुप्ता, शैलेश शर्मा, रवि त्रिपाठी, राकेश सोनी, नोखे कुर्रे सफाई कार्य में उपस्थित रहे।

जय छठी मईया 🙏🚩

Leave a Reply

Your email address will not be published.