थाना बैकुंठपुर अंतर्गत मृतक का नाम सूरज पनिका पिता स्व.बिगन राम उम्र 38 ग्राम जनकपुर डुमरखोली में तालाब में डूब गया था ।जिसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर शव को बाहर निकाला। अंबिका सिंह देव रही उपस्थित

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं जिला कोरिया छत्तीसगढ़
कार्यालय नंबर 9424105191
दिनांक 06/10/2022
समय – 11:20 AM 🚒🚒🚒🚒

थाना बैकुंठपुर अंतर्गत मृतक का नाम सूरज पनिका पिता स्व.बिगन राम उम्र 38 ग्राम जनकपुर डुमरखोली में तालाब में डूब गया था ।जिसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर शव को बाहर निकाला।

जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी – एस.एन.बोरवणकर
टीम प्रभारी- * बबलू प्रसाद, भारत राम रवि*
ड्राइवर – राजाराम।


कर्मचारी-चैन प्रकाश ठाकुर, जलजीत सिंह, सुनीलाल, शैलेंद्र सिंह,सोना लाल, मनोज साहू, दीपक सिंह, महेश प्रधान, वास्तव,
के स्पोर्ट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुई

♦️किसी भी प्रकार की घटना के लिए तुरंत 📞 101 डायल करें ♦️

आपको बता दें कि सूचना मिलते ही संसदीय सचिव एवं क्षेत्र के विधायक अंबिका सिंह देव तुरत पहुंची उन्हीं के सामने शव को तालाब से निकाला गया तुरंत मौके पर दीदी तुरंत पहुंची है नगर सेना की रेस्क्यू टीम मैं जितने भी सैनिक काम कर रहे हैं उनका काम बहुत ही उम्दा अपने जान को जोखिम में डालकर सब की जान बचाना अच्छा कार्य करना और उन शव को निकालना बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है टीम ऐसे टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published.