रामानुज मिनी स्टेडियम में नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहे राजीव युवा मितान द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ अलोपिक 2022-2023 के कार्यक़म का नपाध्यक्ष ने किया बहिष्कार.

kamrun nisha

प्रेस विज्ञप्ति
समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि को सादर सूचनार्थ

रामानुज मिनी स्टेडियम में नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहे राजीव युवा मितान द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ अलोपिक 2022-2023 के कार्यक़म का नपाध्यक्ष ने किया बहिष्कार

नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे ने क्या कहा

कहा मुझे कार्यक़म की कोई भी जानकारी नही थी मुझे 3.28 मिंट पर कार्यक़म का आधिकारिक कागज प्राप्त हुआ और कार्यक़म 2 बजे से प्रारंभ था इस लिए मैंने कार्यक्रम का बहिष्कार किया साथ ही मैं उच्च अधिकारियों से ऐसे अधिकारी की शिकायत भी करुँगी जिसने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की है

क्या है राजीव युवा मितान क्लब

छत्तीसगढ़ शाशन के खेल एव युवा कल्याण विभाग द्वारा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ आलंपिक जिसमे छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसे तहत 6 अक्टूबर को रामानुज मिनी स्टेडियम में 2 बजे से नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजन किया जा रहा है

समय पर नही मिली जानकारी

नपाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें समय पर जानकारी प्राप्त नही हुई और कार्यकम शुरू होने के बाद उनके पास जानकारी प्राप्त हुई

नपाध्यक्ष ने नही लिया आधिकारिक कागज

जब उन्हें नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कागज प्राप्त हुआ तो उन्होंने कागज लेने से साफ मना कर दिया और कहा कि जब कार्यक़म शरू हो गया है तब इस कागज़ की क्या आवश्यकता

*निवेदन
नविता शिवहरे
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर**

Leave a Reply

Your email address will not be published.