नपा अध्यक्ष निधि से प्रेमा बाग शिव मंदिर प्रांगण में वाटर कूलर लगवा कर शुभारंभ किया गया नविता शिवहरे।

जिला कोरिया बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे के द्वारा बताया गया कि अपना अध्यक्ष निधि द्वारा प्रेमाबाग शिव मंदिर प्रांगण में वाटरकूलर लगवा कर शुभारंभ किया गया।
साथ ही पार्षद शिल्पा गुप्ता , रीमा जयसवाल , ममता पनिका भानु पाल , अनिल खटीक , अवधेश सिंह उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है।

कि नगर पालिका बैकुंठपुर की अध्यक्ष नविता शिवहरे ने अपने अध्यक्ष निधि से प्रेमाबाग शिव मंदिर प्रांगण में वाटर कूलर लगवा का शुभारंभ किया सभी पार्षद के द्वारा अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है

