नपा के द्वारा अतिक्रमण मे रोड के दोनों साइड लगे हुए दुकानों को हटाया जा रहा है आदेश कोरिया कलेक्टर पालनकर्ता नपा मुक्ता सिंह चौहान

जिला कोतवाली बैकुंठपुर के पुलिस बल तैनात अतिक्रमण में

छत्तीसगढ़ जिला कोरिया बैकुंठपुर के अंतर्गत जिला अस्पताल बैकुंठपुर से लेकर फाेहारा चौक एवं बस स्टैंड मार्ग तिरालिस के अंतर्गत जो भी दुकान है लगी हुई है बस स्टैंड के आजू-बाजू में रास्ता के किनारे उन सभी दुकानों को नगर पालिका बैकुंठपुर के द्वारा एवं मुक्ता सिंह के द्वारा दुकानों को हटवाया जा रहा है नगरपालिका के समस्त टीम एवं थाना कोतवाली के पुलिस अधिकारी तैनात है।

अब कितनी दुकानें हटेगी यह तो जिला प्रशासन ही जानेगा हमारा काम है दिखाना

सड़क के किनारे जो दुकानें लगी हैं आने जाने वाले एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर कोरिया के आदेशानुसार नगरपालिका वालों ने अतिक्रमण के तहत सभी दुकानों को हटवा रहे हैं जिससे दुर्घटना ना हो देखना यह है कि कलेक्टर के निर्देश पर कितनी दुकाने सड़क के किनारे की हटाई जाएगी गरीब तबके के लोगों ने सड़क के किनारे दुकानें लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं लेकिन गलत है पर जाएं तो जाएं कहां यह बातें कोरिया कलेक्टर के द्वारा भी नहीं बताई जा रही है खाली दुकाने हटवाए जा रही है अच्छा है कि दुकानें हट रही लेकिन उनके लिए जगह भी तो गरीब लोगों को बताया जाए जहां पर उनकी रोजी-रोटी दुकान लगाकर कमा सकें।

क्षेत्र की जनता अपने विधायक से कुछ अपेक्षा रखते हैं अपेक्षा धूल में मिल गई क्षेत्र की जनता की

आपको बता दें कि जिनकी जिनकी दुकानें हटी है वह सीधे क्षेत्र की विधायक से बताना चाहते हैं कि हम जाएं कहां वोट तो हमने आपको दिया है आप हमको बताइए हमने पूरे विश्वास के साथ आपको जिताया जिताने का फल यही है क्या।

कलेक्टर कोरिया के दिशा निर्देशन पर मुक्ता सिंह चौहान के द्वारा रोड में लगे हुए सभी दुकानों को अतिक्रमण के तहत हटाया जा रहा है नगर पालिका बैकुंठपुर की मुख्य अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान अपना काम कलेक्टर के दिशा निर्देशन पर कर रही है लेकिन क्षेत्र की जनता अपने विधायक से अपेक्षा रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.