हल्दीबाड़ी चिरमिरी से लोड करना कबाड़ लक्की पराशर फरार बिजली गिरी ड्राइवर के ऊपर मुख आरोपी कबाड़ मालिक के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही कबाड़ मालिक को बचाने के फिराक में पुलिस, तीन ट्रक अवैध कबाड़ जप्त।

तीन ट्रक अवैध कबाड़ जप्त, खड़गवां पुलिस की कार्यवाही…

जिला एमसीबी क्षेत्र के अंतर्गत। चिरमिरी क्षेत्र में अवैध धंधा करने वाले फल फूल रहे हैं जैसे उदाहरण कबाड़ी लकी पराशर फरार कबाड़ी मालिक फल फूल रहे हैं उन पर कार्यवाही नहीं होती कार्रवाई पुलिस के द्वारा ड्राइवरों पर गाड़ियों पर किया जाता है मुख्य आरोपी को पकड़ने फिराक में पुलिस नहीं कारवाही खाली कागजी की जा रही है मुख्य मुख आरोपी को बचाने के फिराक में बीती रात्रि खडगवां पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ पर बड़ी कार्यवाही की गई है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना व नाकाबंदी किये जाने पर 3 ट्रक अवैध कबाड़ जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विदित हो कि
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज आदेश
रामगोपाल गर्ग के द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षको को अवैध सटटा, जुआ, कबाड़ पर कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था। जिस संबंध मे पुलिस अधीक्षक एमसीबी टीआर कोशिमा द्वारा अवैध सटटा, जुआ, कबाड़ पर कार्यवाही


करने आदेशित करने पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक पीपी सिंह के निर्देशित करने पर दिनांक 30 नवम्बर 2022 को 03 ट्रको मे अवैध कबाड़ लोड कर रायपुर तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर थाना खडगंवा के टीम के द्वारा खडगवां मेन रोड के पास नाकाबंदी कर कबाड़ लोड ट्रको को रोकवाया गया ट्रक क्र. सीजी 15 एसी 0187 में 26.030 टन कीमती 963011 रूपये, ट्रक क्र. सीजी 15 एसी 4989 में
22.930 टन कीमती 848410 रूपये व ट्रक क्र. सीजी 15 एसी 5167 मे 08 टन कीमती 296000 रूपये है। जिसमें कुल जुमला 56.96 टन कीमती 2107421 है। कुल जप्त सम्पत्ती जुमला 8107421 रूपये है। तीनो वाहन चालको को नोटिस देकर उक्त कबाड़ की परिवहन करने के संबध मे दस्तावेज का मांग किया गया। जो उक्त संबंध में कोई दस्तावेज नही होना पाये जाने पर
आरोपीगण चालक नीरज टोप्पो पिता बाबूलाल टोप्पो उम्र 30 वर्ष सा० नर सिहपुर थाना बैकुण्ठपुर, सूरज टोप्पो पिता बाबूलाल टोप्पो उम्र 32 वर्ष सा0 नर सिहपुर थाना बैकुण्ठपुर व अब्दुल कादर पिता अब्दुल गफार उम्र 45 वर्ष सा0 वार्ड न. 14 बाजार पारा बैकुण्ठपुर थाना बैकुण्ठपुर एवं विजय शंकर उर्फ डंगर गुप्ता पिता श्रीनाथ गुप्ता उम्र 61 वर्ष सा० हल्दीबाडी थाना चिरमिरी को धारा 41 (1-4)/379 भादवि में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उक्त सम्पूर्ण कबाड़ को हल्दीबाड़ी चिरमिरी से लोड करना एवं उक्त कबाड़ी लक्की
पराशर की है होना बताया जो कि घटना समय से फरार है। आरोपियो के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। व जप्त कबाड़ व
ट्रको को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि ओमप्रकाश जायसवाल, सउनि राम बाबू दोहरे, प्र. आर. सुखलाल खलखो, आर. सुरेश तिग्गा, आर. राज कुमार सेन, चालक आर. जशप्रीत सैनी, आर. दिनेश साहू, सैनिक प्रमोद साहू व विनय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के आदेश तो जरूर है लेकिन जमीनी स्तर पर कबाड़ी मालिक लकी पाराशर फरार मुख्य आरोपी को बचाने के फिराक में पुलिस कारवाही ड्राइवर ट्रक पर ट्रक जप्त हुआ अवैध कबाड़ था यह भी ठीक है लेकिन ड्राइवर के साथ मैं मुख आरोपी वाली जो कबाड़ खरीदने का धंधा करता है उस पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही

Leave a Reply

Your email address will not be published.