सहायक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन का दूसरा दिन

kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर ,सहायक / समग्र शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन का दूसरा दिन

सहायक शिक्षक फेडरेशन जिसका नाम परिवर्तित होकर अब समग्र शिक्षक फेडरेशन हो गया है के आंदोलन के दूसरे दिन और भी उत्साह व पुर जोर तरीके से जारी रहा जिसमे विभिन्न ग्रामों मे कार्यरत शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने भाग लिया
इस आंदोलन की ख़ास बात ये रही कि महिलाओ ने भारी भीड़ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस आंदोलन को नारी शक्ति का पूरा साथ मिला

कार्यक्रम का प्रारम्भ छ ग के राजगीत से किया गया
मंच का संचालन रामदेव विश्वकर्मा ने किया

जिला अध्यक्ष विस्वास भगत ने कहा कि यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अब न तो हमारे पास समय है न ही सरकार के पास समय है क्योंकि हमारे पास कुछ ही दिन है जिसमे हम हड़ताल कर सकते है
और चुनाव पूर्व किये गए वादे को निभाने का सरकार के पास सुनहरा अवसर है

यदि अभी हम पुरे ऊर्जा व उत्साह के साथ आंदोलन नहीं करेंगे तो पांच वर्ष और प्रतीक्षा करनी पड़ेगी

महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामावती राय व अवधेश शर्मा ने कहा कि 15 वर्ष पहले सहायक शिक्षक का वेतन 3800 व यू डी टी का 4800 व व्यख्याता का वेतन 5300 था मतलब
उनके वेतन मे समानुपातिक अंतर था किन्तु 2013 मे सहायक शिक्षक को वेतन 25000 पर यू डी टी को 35000 पर एवं व्याख्याता को 39000 के वेतन पर फिक्स किया गया
यहाँ पर वेतन का अंतर देखा जाये तो यू डी टी व व्याख्याता के वेतन मे 4 से 5 हजार का अंतर है लेकिन सहायक शिक्षक व यू डी टी के वेतन मे 10 से 12 हजार का अंतर है
और यह अंतर दिनों दिन बढ़ता गया और एक खाई का निर्माण हो गया
हमारी मांग है कि 2013 मे जो गलत फिक्सेशन हुवा है उसको सुधारा जाये
और समानुपातिक वेतन दिया जाये

इसे अंतिम लड़ाई मान कर हमें अपने हक व अधिकार के लिए एक जुट होना ही पड़ेगा तभी हम सफल हो पाएंगे

महासचिव नय्यर अंसारी व ब्लाक अध्यक्ष शेख सलमान ने कहा कि हमारे अधिकांश शिक्षक साथी राजधानी रायपुर मे भूखे प्यासे धरना स्थल मे डटे हुए है
सफलता बिना त्याग और बलिदान के नहीं मिलती है
यदि शासन प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करती है तो इसका लाभ सहायक शिक्षक के साथ साथ नव पदोन्नत प्रधान पाठक , व यू डी टी को भी मिलेगा इसलिए साथियों हमें एकजुट होकर संघर्ष करना ही पड़ेगा

इस दौरान जिला अध्यक्ष विस्वास भगत, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामावती राय,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ जिला अध्यक्ष सकुंतला चक्रवर्ती, जिला सचिव वीणा सिंह,महासचिव नयर अंसारी, सुमन जायसवाल, विजेंद्र सिंह, संजय कुशवाहा, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रामावती राय. रामलाल कुहूप,जिला सचिव संगीता रजवाड़े, कोषाध्यक्ष कल्पना दुबे, संगीता रजवाड़े,संरक्षक राजेंद्र सिंह दद्दा व शंकर सुमन मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश शर्मा ,जिला सचिव रवि पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रामदेव, कांति शर्मा,विश्वकर्मा,ब्लाक अध्यक्ष शेख सलमान, सह सचिव दीपक तिर्की,जिला संयोजक संजय सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रंजीत, सोनहत ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा देवांगन,सिंह,बेचन सिंह, भगवान सिंह, जितेंद्र साहू, कमलेश मारिक, शशि भूषण पाण्डेय,पुष्पराज सिंह, सीताराम रजवाड़े,कुलदीप सिंह समेत समस्त शिक्षक साथी गण उपस्थित थे, l

Leave a Reply

Your email address will not be published.