गुणवत्ता विहीन नाली सलबा तुलसीपारा बना हुआ नाली बह गया उसके साथ घर की बाउंड्री वॉल ढह गई घर गिरने की संभावना मैनुद्दीन स्वं, अजमेर खान, धनुहर नाला में बारिश की पानी उफान आने जाने वाले राहगीर परेशान, एक्सीडेंट धनुहर नाला मे हमेशा

बारिश की पानी से नाली बह गया घर की बाउंड्री वॉल ढह गई घर गिरने का संभावना बना हुआ है।

नाली बनाने वाले ठेकेदार इंजीनियर मटेरियल की कमी गुणवत्ताविहीन इन सब की कमियों को दर्शाता है इंसान गरीब तबके के वारिस के शिकार हो जाते हैं घर गिरने की संभावना बनी हुई है।

गुणवत्ता विहीन नाली सलबा तुलसीपारा बनी हुआ नाली बह गया उसके साथ घर की बाउंड्री वॉल ढह गई घर गिरने की संभावना मैनुद्दीन स्वर्गीय अजमेर खान, धनुहर नाला बारिश की पानी उफान आने जाने वाले राहगीर परेशान हमेशा होता है एक्सीडेंट धनुहर नाला मे।

जिला कोरिया बैकुंठपुर मुख्यालय के अंतर्गत हम बात कर रहे हैं सलबा पंचायत तुलसी पारा वार्ड क्रमांक 2 की मकान नंबर 19 में जहां पर मैनुद्दीन पिता स्वर्गीय अजमेर खान जहां पर रहते हैं नाली बनाने वाले इंजीनियर ठेकेदारों मटेरियल जिसमें गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया नाली बैठ गई बारिश में और मैनुद्दीन की बाउंड्री वाल गिर गया घर गिरने की संभावना बनी हुई है किस समय घर गिर जाए कोई नहीं जानता और बारिश को भी कोई नहीं रोक सकता पानी तो गिरेगा क्योंकि बारिश का महीना है ऐसे मे परेशान व्यक्तियों की जिला प्रशासन मदद करती है कि नहीं यह तो जिला प्रशासन ही जाने

आकाशमिक बिजली गिरने पर मृत्यु होने पर जिला प्रशासन के द्वारा प्रावधान है लेकिन बाउंड्री वाल गिरने पर घर गिरने पर जिला प्रशासन से क्या प्रावधान है यह पंचायत जानेगी जिला प्रशासन जाने

अब हम बात कर रहे हैं मनसुख पंचायत की जहां पर धनुहर नाला पुल के ऊपर बारिश का पानी उफान मार रहा मनसुख क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नाला पुल के ऊपर बह रही पानी राहगीर आने जाने वाले लोगों अपनी जान को जोखाम में डालकर यू कह सकते हैं की जान हथेली पर लेकर नदी पार कर रहे हैं लोग आने जाने वाले बहुत ही परेशान हैं पानी के तेज बहाव के कारण आवाजाही प्रभावित हो रहा है।

बारिश की पानी बना मुसीबत आने जाने वालों के लिए

आपको बता दें कि सलबा तुलसीपारा के मैंनुद्दीन हो रहे परेशान कब बारिश से घर गिर जाए बाउंड्री वाल गिर चुका गुणवत्ता विहीन कार्य को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.