गुरुद्वारा बैकुंठपुर में महान संत, सिख पंथ के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन एवं सभी सिख बंधुओं, श्रद्धालुओं व देश प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! शुभकामनाएं सरदार बलजीत सिंह श्री योगेश शुक्ला हनी सिंह जोरदार लंगर की व्यवस्था बैठा के खिलाया गया

जिला कोरिया बैकुंठपुर हनी सिंह के द्वारा बताया गया कि आज हमारे महान संत, सिख पंथ के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन एवं सभी सिख बंधुओं, श्रद्धालुओं व क्षेत्र वासियों एवं देश प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! शुभकामनाएं गुरु नानक जयंती के अवसर पर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गुरुद्वारा बैकुंठपुर में पाठ कीर्तन कर हर्ष उल्लास के साथ किया गया समस्त दूर दराज से आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में लंगर खिलाया गया बैठाकर व्यवस्था एक नंबर का किया गया हनी सिंह के द्वारा बताया गया कि मेरे पापा जी। के दोस्त श्री राजेश शुक्ला अस्तित्व शुक्ला एवं शुक्ला परिवार का सहयोग हमेशा रहता है और स्वयं मेरे पापा के दोस्त श्री योगेश शुक्ला जी खड़े होकर हर काम अपने सामने करवाते हैं पूरी ईमानदार के साथ गुरु नानक जयंती अवसर पर शुक्ला परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है है हम जितना भी तारीफ करें शुक्ला परिवार का शब्द कम पड़ जाते हैं हम लोगों के लिए।

श्री राजेश शुक्ला जी के द्वारा बताया गया कि बहुत खुशी और हर्ष उल्लास के साथ गुरु नानक जयंती मनाई गई पटाखे फोड़े गए लंगर खिलाया गया शानदार है मानवता के कल्याण को समर्पित उनकी शिक्षाएं समतामूलक समाज की स्थापना की राह दिखाती हैं।

गुरु नानक जयंती मनाया गया गुरुद्वारा सिंह सभा बैकुंठपुर जिला कोरिया मे


हनी सिंह ऑटो पार्ट्स बस स्टैंड बैकुंठपुर: गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बैकुंठपुर प्रधान साहब सरदार बलजीत सिंह। गुरु नानक जयंती के सुबह अवसर पर सिख समाज केे द्वारा एवंं शुक्ला परिवार केे द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएंंं बधाई दी गई बैकुंठपुर जिलाा कोरिय गुरुद्वा्वारे मे हर्ष उल्लास के साथ गुरु नानक जयंती मनाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.