डॉ राकेश शर्मा की टीम ने निकाली राम रथ यात्रा. प्रेमाबाग शिव मंदिर प्रांगण से निकली राम रथ यात्रा अयोध्या राम मंदिर के निर्माण की खुशी में निकली पूरे कोरबा लोकसभा के लिए राम रथ यात्रा.

kamrun nisha.

प्रेमाबाग शिव मंदिर प्रांगण से निकली राम रथ यात्रा

अयोध्या राम मंदिर के निर्माण की खुशी में निकली पूरे कोरबा लोकसभा के लिए राम रथ यात्रा

डॉ राकेश शर्मा की टीम ने निकाली राम रथ यात्रा

राम रथ को रवाना करने में भारी संख्या में राम भक्त रहे मौजूद

बैकुंठपुर/कोरिया
प्रेमाबाग मंदिर प्रांगण से रामरथ को पूरे कोरबा लोकसभा में भृमण के लिए भेजा गया यह राम रथ पूरे कोरबा लोकसभा के सारे विधानसभा में भम्रण करेगा और प्रभु श्री राम का गुणगान गाएगा.

आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर काफी प्रतीक्षा के बाद बन रहा है जिसकी खुशी पूरे देश में देखने को मिल रही है सारा देश अपने-अपने अंदाज में प्रभु श्री राम के आगमन की खुशी मनाने के लिए तैयार है इसी तारतम्य में डॉक्टर राकेश शर्मा फैंस क्लब द्वारा प्रेम बाग स्थित शिव मंदिर प्रांगण से प्रभु श्री राम जी की रथ को पूरे कोरबा लोकसभा में भ्रमण के लिए रवाना किया मौके पर डॉ राकेश शर्मा सहित कई राम भक्त मौजूद रहे
साथहीभारतीय जनता पार्टी जिलाउपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे डॉ रजनी शर्मा अनिल शर्मा आशीष शुक्ला ओमकार पांडे संजय जयसवाल घनश्याम साहू पन्नालाल गोयल ममता गोयल सुधा सिंह ध्रुव जायसवाल सहित भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.