श्रीराम जी के अयोध्या वापस लौटने के अवसर पर श्रीहनुमान मन्दिर, बाजारपारा, बैकुंठपुर का भव्य “श्रीराम भण्डारा” आयोजक राम भक्त जिला कोरियाा

kamrun nisha

श्रीराम जी के अयोध्या वापस लौटने के अवसर पर श्रीहनुमान मन्दिर, बाजारपारा, बैकुंठपुर का भव्य “श्रीराम भण्डारा” आयोजक राम भक्त जिला कोरियाा

बैकुंठपुर के सभी श्रीराम भक्तों द्वारा श्रीराम जी के अयोध्या वापसी के शुभ अवसर पर भव्य श्रीराम भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन 22 जनवरी 2024 को :-
भोग भक्तों को बैठाकर – प्रात: 12:00 बजे से शाम 5 बजे
एवं
भोग भक्तों को वितरण – शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक हनुमान मन्दिर प्रांगण के समीप माँ दुर्गा पूजा पण्डाल बाज़ारपारा के सामने संपन्न होगा।

दिनांक 22 जनवरी को प्रातः पूजन और अर्चना सत्र चलेगा इसके पश्चात श्रीराम
भजन संध्या होंगी एवं महाआरती तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा।
शाम की आरती का समय 7:00बजे होगी। सभी राम भक्तो, श्रद्धालु भक्तजनो को इस सुअवसर पर सम्मिलित होने हेतु आग्रह है, साथ ही उक्त कार्यक्रम में यदि किसी भी भक्त द्वारा अपना सहयोग अर्पित करना चाहते है तो श्रीहनुमान मंदिर बाजारपारा में आकर सम्पर्क कर सकते है।
गौरतलब है कि विगत माह मई 2023 से लगातार श्री हनुमानजी की कृपा से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को श्री हनुमानजी का भोग मंदिर के सामने वितरण किया जा रहा है।
सभी हिन्दू भाई बहन बाज़ारपारा श्री हनुमानजी के मंदिर प्रांगण में प्रसाद प्राप्त करने हेतु अवश्य पधारें।
आयोजक – समस्त राम भक्त, बाज़ारपारा, बैकुंठपुर ,कोरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.