जिला मुख्यालय अटल परिसर पर सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन

State head kamrun nisha
जिला कोरिया बैकुंठपुर/ आज जिले के गांव, कस्बे व शहर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जन्मदिन के अवसर पर बनाये गए अटल चौक में ग्रामीणों द्वारा अटल जी की तस्वीर में पुष्पांजलि दी गई। साथ ही बड़ी सँख्या में आज शासकीय-अशासकीय परिसरों को साफ-सफाई किया गया व कचरा साफ किया गया।
नगरपालिका बैकुंठपुर के सीएमओ संजय दुबे के द्वारा बताया गया कि विदित हो पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्मदिन था, अटल परिसर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
सुशासन के अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने शपथ लेते हुए कहा-मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्च्तम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूँगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर कोरिया अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश पटेल, नगर पालिका बैकुंठपुर अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिल के गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
