विधायक महोदया ने सड़क निर्माण कार्य की भूमि पूजन किया

कमरुन निशा

जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मनसुख मे बैकुंठपुर विधायक आदरणीय अंबिकासिंह देव दीदी जी के द्वारा मनसुख से रोबो 3.5 कि. मी. सीसी सड़क लागत एक करोड़ एक्कतीस लाख का भूमि पूजन किये एवं ग्रामीणो खुशहाल हुए। जिससे पूरी सड़क मार्ग निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार अशोक जायसवाल एवं उनके कर कमलों से बनाया जायेगा तथा भूमिपूजन मे शामिल सरपंच ग्राम पंचायत मनसुख अरविंद कुमार साथ ही रामकृष्ण साहू , पुस्पराज जायसवाल, लालसाय, इन्द्रपाल, शिवचरण, महेंद्र पैकरा

एवं समस्त ग्रामीण जनता भारी मात्रा में कांग्रेश कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published.