कोरिया छत्तीसगढ़ विधायक महोदया ने सड़क निर्माण कार्य की भूमि पूजन किया May 14, 2020May 14, 2020 Kamrun Nisha 0 Comments कमरुन निशा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत मनसुख मे बैकुंठपुर विधायक आदरणीय अंबिकासिंह देव दीदी जी के द्वारा मनसुख से रोबो 3.5 कि. मी. सीसी सड़क लागत एक करोड़ एक्कतीस लाख का भूमि पूजन किये एवं ग्रामीणो खुशहाल हुए। जिससे पूरी सड़क मार्ग निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार अशोक जायसवाल एवं उनके कर कमलों से बनाया जायेगा तथा भूमिपूजन मे शामिल सरपंच ग्राम पंचायत मनसुख अरविंद कुमार साथ ही रामकृष्ण साहू , पुस्पराज जायसवाल, लालसाय, इन्द्रपाल, शिवचरण, महेंद्र पैकरा एवं समस्त ग्रामीण जनता भारी मात्रा में कांग्रेश कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही WhatsApp Facebook Twitter LinkedIn