ग्राम रोबो में 80 बोरी अवैध धान पकड़ी गई, थाना बैकुंठपुर को सौंपी

ग्राम रोबो में 80 बोरी अवैध धान पकड़ी गई, थाना बैकुंठपुर को सौंपी

कोरिया, दिसंबर 2024/
अवैध धान के परिवहन और भंडारण पर रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत चिल्का के आश्रित ग्राम रोबो में प्रशासनिक टीम द्वारा
निरीक्षण दौरान राजकुमार पिता धनसाय को बिना नंबर वाले ट्रैक्टर से लगभग 80 बोरी अवैध धान परिवहन करते पकड़ा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। मौके पर टीम ने छानबीन कर अवैध रूप से भंडारित धान को ज़ब्त कर लिया। ज़ब्त धान को कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना बैकुंठपुर को सुपुर्द किया गया है।

अवैध धान पर प्रशासन की सख्ती
प्रशासन का कहना है कि जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया पारदर्शिता से की जा रही है। अवैध रूप से धान का भंडारण और परिवहन न केवल सरकारी योजनाओं को प्रभावित करता है, बल्कि किसानों के हितों पर भी चोट पहुंचाता है। प्रशासन ने आम जनता और किसानों से अपील की है कि वे अवैध धान भण्डारण, परिवहन आदि गतिविधियों की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। ऐसा करने से सरकारी योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग मिलेगा।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नायब तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.