महिला के छप्पर में चढ़कर महिला के घर कमरा में जबरन प्रवेश और छेड़छाड़ महिला की रिपोर्ट चर्चा पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार
kamrun nisha
जिला कोरिया चर्चा,,,,,दिनांक 25 दिसंबर 2025 की रात्रि करीब 9:00 बजे ग्राम खरवत ऊपर पाऱा थाना चर्चा जिला कोरिया में एक महिला के घर में आरोपी संतोष राजवाड़े आत्मज जगनारायण राजवाड़े निवासी खरवत आयु 35 वर्ष महिला के छप्पर में चढ़कर महिला के घर कमरा में जबरन प्रवेश किया और छेड़छाड़ किया जो महिला की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 288/ 25 धारा 75 एवं 331 (5 में गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय में भेजा गया जहां से आरोपी को जिला जेल बैकुंठपुर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

