चर्चा,सेशन स्मारक स्वर्णकप फुटबॉल टूर्नामेंट तीसरा दिन मैच कश्मीरी यूनाइटेड और सुंदरगढ़ फसी ओडीशा के मध्य खेला उड़ीसा के जर्सी नंबर 90 सुजीत शानदार खेल

kamrun nisha

जिला कोरिया बैकुंठपुर चर्चा,,,सेशन स्मारक स्वर्णकप फुटबॉल टूर्नामेंट आज तीसरा दिन का मैच कश्मीरी यूनाइटेड और सुंदरगढ़ फसी ओडीशा के मध्य खेला गया खेल के पहले ही मिनट में उड़ीसा के जर्सी नंबर90 सुजीत शानदार खेल का दिखाते हुए अपने टीम के लिए पहला गोल किया पुन्ह जर्सी नंबर 11 करण कुजूर ने दबाव बनाते हुए विपक्षी टीम के ऊपर10 मिनट में दूसरा गोल किया इससे पहले कश्मीर की टीम संभाल पाती उड़ीसा के जर्सी नंबर 11 करण ने पुन्ह टीम के लिए तीसरा गोल किया। मध्यांतर तक 3/0 से बिछड़ने के बाद कश्मीर की टीम ने खेल को गति देते हुए कश्मीर के ऋषि ने अपने टीम के लिए पहला गोल किया । कशमकश भरी मैच में मध्यांतर के बाद के मैच में 25 वें मिनट में खतरनाक खेल खेलने के कारण कश्मीर के जर्सी नंबर 15 को लाल कार्ड दिखाकर बाहर किया गया। अंत में एक बार फिर उड़ीसा के जर्सी नंबर 90 सुजीत ने पुनः अपने टीम के लिए चौथा गोल किया और अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने शानदार खेल के लिए उड़ीसा के जर्सी नंबर 90 सुजीत माझी को दिया गया

कल इस मैदान में दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच सेल बोकारो झारखंड और उड़ीसा के मध्य पहले क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा एवं दूसरा मैच स्थानीय न्यूज़ स्पोर्टिंग क्लब चर्चा एवं सी लैंड मालीपुरम कोची केरल मध्य खेला जाएगा। आज के मैच के मुख्य निर्णायक आनंद ददेल सहायक निर्णायक के रूप में दीपेश दे दूसरे सहायक निर्णायक चंदन बेहरा फोर्थ ऑफिशल पप्पू कुमार मैच कमिश्नर अनिल कैचर। टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट के सचिव डॉक्टर विराजी सज्जन खान,रियाज अहमद, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप दे, अब्दुल, सुनील बरला अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.